आम आदमी पार्टी का निःशुल्क होम्योपैथिक कैंप- पारस जुनेजा
आम आदमी पार्टी का निःशुल्क होम्योपैथिक कैंप- पारस जुनेजा
प्रधान संपादक योगेश
मनोहर नगर, वार्ड 16/ वार्ड 21 (प्रस्तावित), गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी के युवा नेता पारस जुनेजा की ओर से निःशुल्क होम्योपैथी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉ सारिका वर्मा और डॉ के के राव (राव होमियोपैथी अस्पताल) द्वारा किया गया। करीब 250 मरीजों ने इस निःशुल्क मेडीकल कैंप की सेवाओं का लाभ उठाया, जिसमें 10 दिनों की दवाइयां भी निःशुल्क दी गईं।
आम आदमी पार्टी की ओर से मुकेश डागर कोच, अनुराधा शर्मा, मीनू सिंह, नितिन कुमार बत्रा (वार्ड 20), प्रियदर्शिनी सिंह, सुशीला कटारिया और अन्य कई साथियों ने आकर पारस जुनेजा को मेडिकल कैंप के सफ़ल अयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पारस जुनेजा ने वार्ड की जनता से वादा किया कि यदि आम आदमी पार्टी और वार्ड की जनता ने उन्हें इस बार नगर निगम चुनाव में मौका दिया तो वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते हुए अपने वार्ड में हर वो ज़रूरी काम समय पर करवाएंगे जिसके लिए जनता एक पार्षद को चुनती है। उन्होंने अपनी टीम के युवा साथी संभव, पवन जी, चिराग, आर्यन, ऋतु गांधी जी और वीना हंस जी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस मेडिकल कैंप की तैयारियों में अहम भूमिका निभाई।
डॉ सारिका वर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी लगतार शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर सुधारने का काम कर रही है। दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक द्वारा दवाइयां और टेस्ट जनता के लिए मुहैया कराते हैं। गुरुग्राम में किसी भी प्रकार का मोहल्ला क्लिनिक सरकार की तरफ से उपलब्ध नहीं है और जनता को इलाज के लिए मजबूरन मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है। हरियाणा सरकार गुरुग्राम से रेवेन्यू तो ले लेती है लेकिन यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं करवाती। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गुरुग्राम में भी मोहल्ला क्लीनिक ज़रूर बनाए जाएंगे।
Comments are closed.