घरेलू सहायकों का करवाया गया फ्री हेल्थ चेकअप
घरेलू सहायकों का करवाया गया फ्री हेल्थ चेकअप
छाती का एक्स-रे, ईएनटी और ओरल, ब्लड टेस्ट, स्त्री रोग एवं स्तन, मैमोग्राम टेस्ट
प्योर हार्ट्स संस्था की ओर से आयोजित करवाया गया कैंप
अब तक साढ़े 4 हजार से अधिक लोगों की निशुल्क जांच की जा चुकी
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 21 जनवरी । सेक्टर 67 स्थित आइरियो विक्ट्री वैली सोसाइटी में संडे को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह विशेष कैंप घरेलू सहायकों के लिए आयोजित करते हुए विभिन्न प्रकार के रोग की निशुल्क जांच की गई। लोगों के विभिन्न रोगों की जांच इस दौरान की गई। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंप में लोग शामिल हुए।
प्योर हार्ट्स संस्था की ओर से आरडब्ल्यूए कार्यालय में कैंप लगाया गया। जिसमें इंडियन कैंसर सोसाइटी का भी सहयोग रहा।इस कैंप के माध्यम से घरेलू सहायक, रखरखाव कर्मचारी और ड्राइवर जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक है, उन्हें शामिल किया गया। शिविर के दौरान छाती का एक्स-रे, पूर्ण ईएनटी और ओरल, ब्लड टेस्ट, स्त्री रोग एवं स्तन परीक्षण, पैप स्मीयर टेस्ट, मैमोग्राम, प्रोस्टेट और बॉडी स्क्रीनिंग यहां पर की गई। जिसकी रिपोर्ट आगामी 15 दिनों के बाद दी जाएगी, रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी व्यक्ति को आगे इलाज व दवाइयों की आवश्यकता होगी तो उसकी मदद भी संस्था द्वारा की जाएगी और मरीज का इलाज करवाया जाएगा।
प्योर हार्टस संस्था के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया इस प्रकार के मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों की बहुत बारीकी के साथ में जांच की जाती है। उन्होंने विभिन्न लोगों की जांच करने वाले डॉक्टर के हवाले से बताया मौजूदा समय में जिस प्रकार की शीत लहर सहित लगातार पारा नीचे जा रहा है । उसे ध्यान में रखते हुए सावधानी रखना बेहद जरूरी है । प्रवक्ता के मुताबिक संस्था की प्राथमिकता समाज के गरीब और दैनिक कामकाजी लोगों का स्वास्थ्य प्राथमिकता है । अगले माह भी संस्था के द्वारा कैंप आयोजित किए जाने हैं। वहीं अब तक साढ़े 4 हजार से अधिक लोगों को निशुल्क कैंप के तहत जोड़ा गया है, जिसमें लोगों की जांच के साथ-साथ अलग-अलग टेस्ट भी करवाए जा चुके हैं।
Comments are closed.