फ्री नेत्र चेकअप कैंप का हुआ शुभारंभ
फ्री नेत्र चेकअप कैंप का हुआ शुभारंभ
जयबीर राणा थंबड़
बराड़ा:( जयबीर राणा थंबड़) आज लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा बराड़ा में रोटरी क्लब व लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा संयुक्त रुप से आंखों का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बराड़ा तहसीलदार व बराड़ा थाना प्रभारी सुरेश कुमार जी मौजूद रहे वहीं तहसीलदार ने रिबन काटकर कैंप का उद्घाटन किया इस मौके पर संस्था के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया वहीं भारी संख्या में पुरूष व महिलाएं नेत्र जांच करवाने पहुंचे इस मौके पर लाजपत भवन प्रधान बलवंत राय मेहता, रोटरी क्लब के प्रधान राजकुमार सांगवान, मास्टर रामचंद्र गुप्ता, सोहनलाल मेहंदीरत्ता, मास्टर बृजमोहन, प्रमोद जैन, संतोष गोयल, उजागर सिंह, दलजीत राणा उगाला, मास्टर ओम प्रकाश लांबा, सरदार खजान सिंह, रामलाल, विक्रम प्रोचा, व संस्था के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे
Comments are closed.