6 वर्षीय बधिर लडक़ी की निशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई :-
- वी केयर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में निशुल्क की गई सर्जरी
रोहतक, 12 दिसंबर : स्थानीय वी केयर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय हरियाणा राज्य एओआई कॉन्फेंरस confress (एचएओआईसीओएन) के दौरान जींद की 6 वर्षीय बधिर लडक़ी की निशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की है। इस सर्जरी के लिए जींद की गुरुद्वारा प्रबंधक समिति तथा अस्पताल के निदेशक डॉ. भूषण कथूरिया द्वारा दानवीरों की मदद से धन की व्यवस्था की गई। अस्पताल द्वारा सर्जरी की कोई फीस नहीं ली गई तथा दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की गई। यह सर्जरी अस्पताल के सर्जन डॉ. जेसी पासी द्वारा की गई। अस्पताल में निदेशक डॉ. भूषण कथूरिया ने बताया कि मूक-बधिर के सफल सर्जरी के लिए कम आयु में ही मूक बधिर का चिन्हित होना अनिवार्य है। यह सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित व सफल है। डॉ. भूषण ने कहा कि शीघ्र निदान और हस्तक्षेप के बाद एक अच्छा पुनर्वास कार्यक्रम अच्छे परिणामों की कुंजी है। कान्फेंरस में डॉ. सतीश जैन, डॉ. माधुरी मेहता, डॉ. संदीप भुक्कर, डॉ. सुनील मुंजाल, डॉ. आदित्य भार्गव व डॉ. अजय गर्ग आदि ने अपने अनुभव सांझा किए।
Comments are closed.