हिसार / बीए की परीक्षा में फर्जीवाड़ा:EX-MLA के भतीजे ने अपनी जगह पेपर में दूसरा युवक बैठाया, टीचरों को दिखाई राजनीतिक धौंस
हिसार के जाट कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की परीक्षा में पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला के भतीजे की परीक्षा में कोई दूसरा युवक पेपर देते पकड़ा गया। मामले का खुलासा होने पर विधायक का भतीजा कॉलेज में पहुंच गया और राजनीतिक धौंस दिखाने लगाया। मामला बढ़ा तो टीचरों ने पुलिस को बुला लिया गया। हालांकि बाद में युवक के मां-बाप ने टीचर से माफी मांगी।
Comments are closed.