मेदांता हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जीवाडा – ठगी
मेदांता हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जीवाडा – ठगी
नौकरी दिलवाले के नाम पर फ्रॉड करने वाला आरोपी किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जा से 01 बैंक पासबुक व 20 हजार की नगदी बरामद
आरोपी की पहचान नाहिद गांव दुगेजा जिला नूंह (हरियाणा ) के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 25 दिसंबर । बीती 26. अक्टूबर.2023 को एक महिला ने थाना साईबर अपराध दक्षिण , गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत मेदांता हॉस्पिटल मे नौकरी लगवाने के नाम पर इसका बैंक खाता खुलवाकर उनका प्रयोग साईबर अपराध/फ्रॉड करने के सम्बन्ध में दी। इस शिकायत पर थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व मे निरीक्षक शाहिद अहमद, प्रबंधक थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने संबंधित मामले में कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को 23. दिसंबर.2023 को सैक्टर -59, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नाहिद गांव दुगेजा जिला नूंह (हरियाणा ) के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने उपरोक्त उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता को मेदांता हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी फॉर्म भरवाकर इसके आधार कार्ड /पेन कार्ड के माध्यम से उसका बैंक खाता खुलवाकर उन बैंक खाता को साईबर ठगी में प्रयोग किया था। पुलिस पूछताछ मे यह भी सामने आया की आरोपी फर्जी तरीके से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाकर उनको साईबर ठगी मे प्रयोग करता है। आरोपी के कब्जा से 01 बैंक पासबुक व 20 हजार रुपयों की नगदी बरामद की गई।
Comments are closed.