चार वर्ष के अपहृत बच्चे को केवल चार घंटे में किया सकुशल बरामद
चार वर्ष के अपहृत बच्चे को केवल चार घंटे में किया सकुशल बरामद
अपहरण करने वाली महिला को पुलिस ने ततत्परता दिखाते हुए दबोचा
नौरंगपुर गाँव के पास आनंदवन फार्म हाउस, से नेहा को काबू किया
तीन वर्ष पहले महिला के पति की मौत, बच्चे नही ंतो उठाया बच्चा
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। चार साल केे बच्चे का अपहरण करके ले जाने वाली महिला को पुलिस ने ततत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया। अपहृत बच्चे को केवल चार घण्टे में किया सकुशल बरामद कर लिया गया है।’ जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि बुधवार 18. मई को थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम मे एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसका 4 साल लडका इसके कमरे के बाहर खेल रहा था, जो अचानक गायब हो गया। काफी तलाश करने पर भी बच्चे का कुछ पता नही चला। जिस सम्बन्ध में थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में धारा 365 भा.द.स. के अन्तर्गत अभियोग अंकित किया गया।
डीसीपी वीरेंद्र विज ईस्ट गुरुग्राम के निर्देशन में निरीक्षक सतीश कुमार प्रबन्धक थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे की तलाश के लिएईवीआर-राइडर्स को तुरन्त आस-पास के क्षेत्र में तलाश के लिए लगाया। इसके अतिरिक्त तलाश के लिए 3 टीमें भी गठित की गई। थाना प्रबंधक व टीमों द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर आस-पास के लोगों जानकारी ली गई। प्राप्त की गई जानकारी के आधार पर बच्चे का अपहरण करने वाली एक महिला की पहचान हुई। पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रेडिंग टीमें गठित करके रेड की तथा केवल चार घंटे के दौरान ही अथक प्रयास से नौरंगपुर गाँव के पास आनंदवन फार्म हाउस, गुरुग्राम से एक नेहा नाम की युवती को काबू किया तथा बच्चे को सकुशल बरामद किया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि तीन वर्ष पहले उसके पति की मौत हो जाने के बाद यह सिलोखरा गाँव में रहने लगी। इसके कोई बच्चा नहीं है तो इसने इस बच्चे को उठा लिया और नौरंगपुर गाँव के पास आनंदवन (आरोपित युवती की भाभी रहती है) में ले गई । जहां से पुलिस टीम द्वारा इसको बच्चे सहित काबू कर लिया। बच्चे को सकुशल बरामद करने में थाना सेक्टर-40 के ैप् जोगिंदर सिंह व सिपाही सुनील कुमार ने विशेष भूमिका निभाई। आरोपित युवती को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा बच्चे को सकुशल उसके माता पिता के हवाले किया गया है।
Comments are closed.