चार महीने पहले कनाडा गए पंजाब के युवक की मौत, मां ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
चार महीने पहले कनाडा गए पंजाब के युवक की मौत, मां ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
अमृतसर: पंजाब के अमतृसर के रहने वाले एक लड़के की कनाडा में मौत हो गई है. मृतक अमृतसर के विजय नगर इलाके का रहने वाला था और चार महीने पहले ही कनाडा गया था. मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है. मृतक का नाम संयम वोहरा है और उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है.बताया गया है कि सात साल पहले लड़के के पिता का निधन हो गया था. घर की स्थिति सुधारने के लिए विधवा मां ने बेटे को कनाडा भेजा था. पीड़ित की मां ने रोते हुए बताया कि उसने कर्ज लेकर अपने बेटे को बाहर भेजा था. बेटे ने उसे कितने सपने दिखाए थे?
परिजनों के मुताबिक, लड़के के कनाडा जाने से पूरा परिवार बेहद खुश था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि 20 वर्षीय बेटे की मौत की खबर सुनने को मिलेगी. परिजनों ने कहा कि उन्हें लड़के की मौत की जानकारी उसके दोस्तों ने फोन पर दी, जिसके बाद परिवार में शोक की लहर है.
पीड़ित परिवार शव को भारत वापस लाने का खर्च वहन नहीं कर सकता है. परिवार के लोग मांग कर रहे हैं कि उनके बेटे का शव भारत वापस लाया जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके.
बता दें कि शव को भारत लाने में करीब 40 हजार डॉलर का खर्च आता है, जिसे परिवार वहन नहीं कर सकता, क्योंकि लड़के की मां विधवा यह खर्च वहन नहीं कर सकती. परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई.
मां ने रोते हुए सरकार और समाजसेवियों से गुहार लगाई है कि कृपया मेरी मदद करें. मेरा बेटा मुझे हमेशा के लिए छोड़ गया है. उस क्षति की पूर्ति कभी नहीं की जा सकती. लेकिन मैं अपने बेटे को आखिरी बार देखना चाहती हूं. मां मदद के लिए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगा रही है.
इसके साथ ही, खर्च ज्यादा होने के कारण परिवार ने अपने बेटे के शव की जगह उसकी अस्थियां भारत भेजने की भी मांग की थी.