सड़क हादसों में चार की मौत, कार ने दो भाइयों को रौंदा, एक की टांग कटी
सड़क हादसों में चार की मौत, कार ने दो भाइयों को रौंदा, एक की टांग कटी
लुधियाना में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं घायल तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। चंडीगढ़ रोड पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में दाखिल कराया गया। मृतक की पहचान मुंडियां खुर्द निवासी सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसका दोस्त आकाश सीएमसी अस्पताल में दाखिल है। कार ने कूड़ा बीन रहे दो भाइयों को रौंदा, एक की टांग कटी, दूसरा गंभीर उधर, ढोलेवाल के पास सोमवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने कूड़ा बीन रहे दो सगे भाइयों को रौंद दिया।
गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि चालक को भी पता नहीं चला कि कार के नीचे बच्चे फंसे हैं। कार रुकी तो बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन कर राहगीरों ने गाड़ी पलटी और बच्चों को बाहर निकाला। जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया तब तक एक की टांग कट चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था। दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
घायल की पहचान सोनू (16) और उसके भाई मोनू 10) के रूप में हुई है। थाना डिविजन छह के एसएचओ सतवंत सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है, जबकि कार पुलिस ने घटनास्थल से ही बरामद कर ली थी। एक्टिवा सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत एक्टिवा पर सवार होकर बेटी से मिलने जा रहे अटल नगर के रहने वाले परमिंदर कुमार और उनकी पत्नी सुनीता देवी को गांव आलमगीर के पास एक तेज
Comments are closed.