चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला , चार आरोपी गिरफ्तार किए
गोली अंकित व अखिलेश को लगी तथा पुत्र वधू को भी झगड़े में चोट लगी
आरोपियों की पहचान धीरेंद्र, उदयबीर उर्फ बिट्टन, मुकुल व संजय के रूप में हुई
आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 15 मार्च। पुलिस चौकी हेली मंडी, की पुलिस टीम को एक सूचना गांव जाटौली, में लड़ाई-झगड़े में गोली चलने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर ज्ञात हुआ कि लड़ाई-झगड़े में गोली लगने में घायल हुए लोगों को पटौदी अस्पताल ले जाया गया है। जिस पर पुलिस टीम सरकारी अस्पताल पटौदी पहुंची, जहां पर ज्ञात हुआ कि घायलों को गुरुग्राम रेफर किया गया है। पुलिस टीम द्वारा घायलों के परिजनों से संपर्क किया गया, जिन्होंने बतलाया कि घायलों को गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पटना के विषय में जानकारी हासिल करके पुलिस टीम निजी अस्पताल पहुंची । जहां पर घायल हुए युवक के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि नगर परिषद के चुनाव में इन्होंने जीतने वाले उम्मीदवार का साथ दिया था। उनके पड़ोसी ने जिस उम्मीदवार की हार हुई , उसका साथ दिया था। जिसकी रंजिश रखते हुए 13 मार्च की रात को योजनाबद्ध तरीके से इसके पड़ोसी तथा उनके अन्य साथियों ने इनके घर के बाहर पिस्तौल से गोली चलाई। गोली इसके बेटे अंकित व भतीजे अखिलेश को लगी तथा इसकी पुत्र वधू के भी झगड़े के दौरान चोट लगी। इस शिकायत पर थाना पटौदी, में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी हेली मंडी, की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए संबंधित मामले में में 04 आरोपियों को 14 मार्च को जाटौली गांव से ही काबू किया। आरोपियों की पहचान धीरेंद्र, उदयबीर उर्फ बिट्टन, मुकुल व संजय सभी निवासी गांव जाटोली के रूप में हुई। प्रारंभिक पुलिस अनुसन्धान में ज्ञात हुआ कि हालही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में शिकायतकर्ता पक्ष तथा आरोपी पक्ष अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थ। इसी वजह से इनकी रंजिश हो गई थी तथा आरोपियों ने इसी रंजिश के तहत उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
Comments are closed.