गौरी शंकर मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
गौरी शंकर मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
श्रद्धालुओं के बीच श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है गौरीशंकर मंदिर
श्रद्धालुओं के लिए स्थापना दिवस पर भंडारा का प्रसाद वितरित
धर्म – कर्म – दान भारतीय सनातन संस्कृति की पहचान
फतह सिंह उजाला
पटौदी 4 मार्च । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के हेली मंडी इलाके में रामपुर रोड पर गौरी शंकर मंदिर का दसवां स्थापना दिवस श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर गौरी शंकर मंदिर को रात के समय रंगीन रोशनियों से सजाया गया। यह मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के रहने वाले लोगों के बीच में श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है ।
सोमवार को गौरीशंकर मंदिर का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाने की कड़ी में प्रातः से ही श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन मंदिर परिसर में किए गए । इस मौके पर मंदिर में प्रतिष्ठित विभिन्न देव प्रतिमाओं की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हुए भगवान शिव शंकर का अभिषेक किया गया ।
गौरीशंकर मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिलीप चंद सोनी ने कहा धर्म – कर्म और दान यह भारतीय सनातन संस्कृति में सनातनी लोगों को मिले संस्कार ही हैं। कहा भी गया है जैसा दान किया जाए वैसा ही मनुष्य को प्राप्त भी होता है । लेकिन दान वही है जो बिना किसी इच्छा या कामना के किया जाए । परमपिता परमेश्वर को प्रत्येक मनुष्य की जरूरत के विषय में पता रहता है । मानव मात्र एक माध्यम है, मानव वही करता है जो परमपिता परमेश्वर जिसे हम सभी भगवान कहते हैं उनके द्वारा करवाया जा रहा है।
सोमवार को श्रद्धालुओं – भक्तों के लिए भंडारा का प्रसाद वितरित किया गया । भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे पहुंचे। सोमवार को भंडारा का प्रसाद वितरण प्रातः 11:00 बजे आरंभ हुआ और साँय लगभग 4:00 बजे तक मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों को भंडारा का प्रसाद उपलब्ध करवाया गया।
Comments are closed.