Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को कचरा की ट्रक चलाते नजर आए. वह रैली के लिए कचड़े की ट्रक ड्राइव करके विस्कॉन्सिन पहुंचे.

5

अमेरिका। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को कचरा की ट्रक चलाते नजर आए. वह रैली के लिए कचड़े की ट्रक ड्राइव करके विस्कॉन्सिन पहुंचे. उन्होंने चमकीली कंस्ट्रक्शन जैकेट पहन रखी थी और ट्रक पर सवार होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है.” ट्रंप ने आगे कहा, “जो बाइडेन का बयान वास्तव में अपमानजनक है.” डोनाल्ड ट्रंप का ये कदम राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा ट्रंप समर्थकों को ‘कचरा’ कहे जाने के बाद आया है. बाइडेन ने यह टिप्पणी तब की थी जब न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन के रैली दौरान ट्रंप समर्थक कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ ने विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें प्यूर्टो रिको को ‘आइलैंड ऑफ गारबेज’ बताया गया था.
टोनी हिंचक्लिफ के इस भद्दे और नस्लवादी बयान पर डेमोक्रेट्स और प्रमुख लैटिनो समुदाय ने बड़ी आलोचना की. खासतौर पर पेंसिल्वेनिया जैसे स्विंग स्टेट में प्यूर्टो रिको के निवासी अहम मतदाता समूह हैं. बाइडेन ने मंगलवार को प्यूर्टो रिकन समुदाय के साथ एकजुटता जताई और उनकी गरिमा और योगदानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “मैं उस प्यूर्टो रिकन को नहीं जानता, जिन्हें मैं जानता हूं… या प्यूर्टो रिको जहां मैं हूं – मेरे गृह राज्य डेलावेयर में – वे अच्छे, सभ्य और सम्मानीय लोग हैं.”
राष्ट्रपति ने कहा, “वहां केवल उनके समर्थकों को ही कूड़ा-कचरा फैलाते हुए देखता हूं.” हालांकि, बाइडेन इस टिप्पणी के बाद तब घिर गए, जब आधिकारिक बयान से ‘कचरा’ शब्द हटा दिया गया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर डेमोक्रेट्स और जो बाइडेन की जमकर आलोचना की गई.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading