पूर्व फौजी जनक सिंह ने हेमर थ्रो मे हासिल किया दूसरा स्थान
पूर्व फौजी जनक सिंह ने हेमर थ्रो मे हासिल किया दूसरा स्थान
60 की उम्र मे भी युवाओं के जैसा पूर्व फौजी का बुलंद हौसला
खेलो के माध्यम से हमें अपने शरीर की देखभाल करते रहने चाहिए
फतह सिंह उजाला जाटोली / गुरुग्राम 27 दिसंबर । गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम मे चल रही 32वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथेलेट चैम्पियनशीप मे मास्टर ऑफ़ एथलीट फेडरेशन इंडिया द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इसी प्रतियोगिता में 14 मीटर हैमर थ्रो करने वाले जाटोली निवासी पूर्व सैनिक कप्तान जनक सिँह चौहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । पूर्व फौजी जनक सिंह ने 60 वर्ष की उम्र में दिखा दिया कि अगर इंसान के हौसले व जज्बा बुलंद हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है l उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा मे 40 से ऊपर उम्र के लोगो ने हिस्सा लिया । यह संस्था समय समय इस प्रकार के खेलो मे हिस्सा लेती रहती है और खुद भी कई प्रकार के खेलो का आयोजन करती रहती है। कप्तान जनक ने बताया कि हमें खेलो के माध्यम से भी अपने शरीर की देखभाल करते रहने चाहिए और इस तरह के खेलो का हिस्सा बनता रहना चाहिए। युवा वर्ग का भी आह्वान किया है कि मौजूदा हालात में अधिक से अधिक शारीरिक क्षमता के मुताबिक खेलों में और खेल प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेल से शरीर और दिमाग दोनों ही स्वस्थ रहते हैं।
Comments are closed.