पूर्व राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को एग्मोर कोर्ट ने सुनाई 6 माह जेल की सजा
पूर्व राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को एग्मोर कोर्ट ने सुनाई 6 माह जेल की सजा
चेन्नई: तमिलनाडु में एग्मोर कोर्ट ने अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद जयाप्रदा को 6 माह की जेल की सजा सुनाई है. कार्ट जयाप्रदा के कर्मचारी की याचिकाओं पर विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार जयप्रदा के थिएटर कर्मियों ने राज्य बीमा निगम को ईएसआई भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन पर मामला दर्ज कराया था. इसी मामले की सुनवाई के बाद पूर्व सांसद को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है.वह चेन्नई के राम कुमार और राज बाबू के साथ राज्य की राजधानी अन्ना सलाई में एक थिएटर चलाती थीं. जानकारी के अनुसार यह थिएटर अब अस्तित्व में नहीं है. यह 10 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है. इस मामले में, वहां काम करने वाले उनके थिएटर कर्मचारियों से एकत्र किए गए ईएसआई का भुगतान कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को नहीं किया गया था.
इस संबंध में ईएसआईसी ने चेन्नई के एग्मोर कोर्ट में मामला दायर किया था. इस मामले के खिलाफ जयाप्रदा और अन्य की ओर से मद्रास हाई कोर्ट में दायर तीन याचिकाएं खारिज कर दी गईं. जब मामला एग्मोर कोर्ट के जज के सामने सुनवाई के लिए आया तो जयाप्रदा ने कहा कि वह मजदूरों से मिलने वाली रकम का भुगतान करेंगी. लेकिन ESIC के वकील ने इस पर आपत्ति जताई.
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जयाप्रदा समेत तीनों को छह माह कैद और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. बता दें कि 80 के दशक में एक्ट्रेस जयाप्रदा मशहूर थीं. कमल हासन स्टारर सलंगई ओली फिल्म जयाप्रदा की एक मशहूर फिल्म है. उन्होंने कॉलीवुड, टॉलीवुड और बॉलीवुड उद्योग में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. इसके बाद वह राजनीति में आईं और सांसद पद पर भी रहीं.
Comments are closed.