पूर्व सांसद कैलाशो सैनी कल पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में होगी कांग्रेस में शामिल।
बाबैन,11मई (रामकुमार सैनी): हरियाणा के भाभी मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व सांसद कैलोशो सैनी कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जाहर की। लोकसभा के चुनाव के मौके पर पूर्व सांसद कैलोशो सैनी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को व इंडिया गठबंधन को हरियाणा में और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी, क्योंकि पूर्व सांसद कैलोशो सैनी का कुरुक्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में बहुत ही ज्यादा जनाधार है। कैलाशो सैनी पर राजनीति में किसी भी प्रकार का कोई दाग नहीं है। कैलाशो सैनी मिलनसार व ईमानदार स्वच्छ छवि की महिला नेत्री है। पूर्व सांसद कैलाशो सैनी कल रोहतक में अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा करेगी।
Comments are closed.