पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का फेसबुक पेज हैक
पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का फेसबुक पेज हैक
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। हैकर्स ने पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का फेस बुक पेज हैक कर लिया। श्री अग्रवाल ने अपना फेसबुक पेज हैक करने की शिकायत पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) को देकर अपना अकाउंट सुरक्षित कराने और संबंधित हैकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि अकाउंट का दुरुपयोग कर कोई अवांछनीय पोस्ट उनके पेज पर न डाली जा सके।
उन्होंने पुलिस उपायुक्त से तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि उनके पेज की सभी जानकारी सुरक्षित करने, पेज का दुरुपयोग रोकने के साथ ही हैकर्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments are closed.