उद्दोगपतियों की जेब भरने और मंहगाई को बढाने वाला बजट: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव
उद्दोगपतियों की जेब भरने और मंहगाई को बढाने वाला बजट: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव
-मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट
-मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों, मनरेगा और स्वास्थ्य सेवाओं का नही रखा ध्यान
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । मोदी सरकार के वित्त मन्त्री सीता रमण ने देश के समक्ष बजट पेश किया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट है और इस बजट से मंहगाई बढेगी और उद्दोगपतियों की जेब भरेगी। इस बजट में मध्यम वर्ग का बिल्कुल भी ध्यान नही दिया गया जो कि देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं। साथ ही इस बजट मे अर्थव्यवस्था में सुधार एवं रोजगार पर कोई फोकस तो रहा ही नही किसानों और स्वास्थ्य सेवाओं को भी अनदेखा किया है। नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में कोई खास छूट नही दी गई है। मात्र 3 लाख सालाना आय पर कोई टैक्स नही है लेकिन आज के समय में तो एक छोटी सी प्राईवेट कंपनी का कर्मचारी भी साल में 3 लाख से ज्यादा कमाता है। 15 लाख से उपर की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स देना होगा। इसमें ये बताएं जिसकी 16 लाख सालाना आय उसको भी 30 प्रतिशत टैक्स देगा होगा और जिसकी 10 करोड आय है उसको भी 30 प्रतिशत ही टैक्स देना होगा जोकि न्याय संगत नही है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि देश की महंगाई को तो वित्त मंत्री भूल ही गई। महंगाई को काबू पाने के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी। वहीं बजट में रक्षा खर्च बढाना चाहिए था लेकिन शायद सरकार को देश के जवानों की परवाह नही है। बेरोजगारों के लिए कोई ध्यान नही दिया गया जबकि बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए था। वहीं मनरेगा की ओर भी वित्त मंत्री ने ध्यान नही दिया। पिछले 8 साल में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है। इस बजट के बाद यह घाटा और बढने वाला है। अडानी की वजह से न जाने कितने लोगों का पैसा डूब गया सरकार ने शेयर होल्डरों के लिए भी कुछ प्रावधान नहीं कि
यादव ने कहा कि किसानों को बहूत उम्मीद थी कि उनके न्यूतम समर्थन मूल्य की ओर ध्यान दिया जाएगा और 2022 में किसानों की आय दोगुनी होनी थी उसके लिए सरकार ने कोई जवाब नही दिया। इस बजट के बाद किसानों के हाथ पहले की तरह खाली रहे गए। दूसरी तरफ मोदी सरकार के बजट में देश के करोडों प्रतिभावन छात्र-छात्राओं के लिए कुछ भी नही है। इसके अलावा अभी हाल ही में हुई कोरोना महामारी ने पोल खोल दी की हमारी स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिती है। उसके बावजूद भी इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को कुछ नही दिया। इसलिए यह कह सकते हैं कि यह बजट दिशाहीन, निराश और अप्रगतिशील बजट है। श्री यादव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की हिस्से में तो कुछ आया ही नही है। भाजपा को सिर्फ चुनाव दिखाई देते हैं, चुनाव के समय में तो लंबे चौडे वायदे कर लेते हैं लेकिन वोट लेने के बाद प्रदेश का भूल जाते हैं।
- जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर
जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर कांग्रेस परदेस प्रवक्ता सुखबीर तंवर बोले दलित युवक के साथ अमानवीय बर्बरता गंभीरता को कम करने, मूंह पर पेशाब करने के तथ्य हटाने को पीड़ित पर दबाव पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, प्रदेश में जंगलराज पुलिस की संवेदनहीनता सरकार और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण फतह सिंह उजाला Related Posts शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का… Read more: जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर - शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा
शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा बिलासपुर की तरफ से तेज गति से पटौदी की तरफ आती दिखी एक स्विफ्ट कार पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा पुलिस को गालियां और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों पर रोब Related Posts जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व… Oct 26, 2025 2 फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू Oct 26,… Read more: शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा - राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर
राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगाये जा रहे बेबुनियाद आरोप-भाजपा ने जांच एजेंसियों को बना रखा है कठपुतलीगुडग़ांव। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगे आरोपों को गुडग़ांव जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि झूठे व बेबुनियाद आरोपों के साथ कानूनी कार्रवाई करवाना भाजपा सरकार की बौखलाहट का नतीजा है।पंकज डावर ने… Read more: राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर - फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू
फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू आरोप के मुताबिक मुंह पर पेशाब करने मारपीट किया जाने का मामला यह घटना आरक्षित क्षेत्र पटौदी में थाना फरुखनगर क्षेत्र के गांव जाटोला की 22 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने का मामला आरोपियों में पांच जाटोला निवासी, एक फरुखनगर और दो रेवाड़ी के शामिल Related Posts जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व… Oct 26, 2025 2… Read more: फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू - द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत
द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत दिल्ली जाने के लिए मैट्रो की सुविधा का लाभ सीधे द्वारका एक्सप्रैस वे से दिया जाए द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ पटौदी रोड, बसई रोड व फर्रुखनगर रोड पर आवासीय कालोनी द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ अनेक आवासीय कालोनी में हजारों लोग निवास कर रहे एयरपोर्ट मैट्रो लाइन व द्वारका मैट्रो को गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ जोडे Related Posts नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान… Read more: द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत






Comments are closed.