उद्दोगपतियों की जेब भरने और मंहगाई को बढाने वाला बजट: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव
उद्दोगपतियों की जेब भरने और मंहगाई को बढाने वाला बजट: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव
-मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट
-मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों, मनरेगा और स्वास्थ्य सेवाओं का नही रखा ध्यान
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । मोदी सरकार के वित्त मन्त्री सीता रमण ने देश के समक्ष बजट पेश किया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट है और इस बजट से मंहगाई बढेगी और उद्दोगपतियों की जेब भरेगी। इस बजट में मध्यम वर्ग का बिल्कुल भी ध्यान नही दिया गया जो कि देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं। साथ ही इस बजट मे अर्थव्यवस्था में सुधार एवं रोजगार पर कोई फोकस तो रहा ही नही किसानों और स्वास्थ्य सेवाओं को भी अनदेखा किया है। नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में कोई खास छूट नही दी गई है। मात्र 3 लाख सालाना आय पर कोई टैक्स नही है लेकिन आज के समय में तो एक छोटी सी प्राईवेट कंपनी का कर्मचारी भी साल में 3 लाख से ज्यादा कमाता है। 15 लाख से उपर की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स देना होगा। इसमें ये बताएं जिसकी 16 लाख सालाना आय उसको भी 30 प्रतिशत टैक्स देगा होगा और जिसकी 10 करोड आय है उसको भी 30 प्रतिशत ही टैक्स देना होगा जोकि न्याय संगत नही है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि देश की महंगाई को तो वित्त मंत्री भूल ही गई। महंगाई को काबू पाने के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी। वहीं बजट में रक्षा खर्च बढाना चाहिए था लेकिन शायद सरकार को देश के जवानों की परवाह नही है। बेरोजगारों के लिए कोई ध्यान नही दिया गया जबकि बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए था। वहीं मनरेगा की ओर भी वित्त मंत्री ने ध्यान नही दिया। पिछले 8 साल में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है। इस बजट के बाद यह घाटा और बढने वाला है। अडानी की वजह से न जाने कितने लोगों का पैसा डूब गया सरकार ने शेयर होल्डरों के लिए भी कुछ प्रावधान नहीं कि
यादव ने कहा कि किसानों को बहूत उम्मीद थी कि उनके न्यूतम समर्थन मूल्य की ओर ध्यान दिया जाएगा और 2022 में किसानों की आय दोगुनी होनी थी उसके लिए सरकार ने कोई जवाब नही दिया। इस बजट के बाद किसानों के हाथ पहले की तरह खाली रहे गए। दूसरी तरफ मोदी सरकार के बजट में देश के करोडों प्रतिभावन छात्र-छात्राओं के लिए कुछ भी नही है। इसके अलावा अभी हाल ही में हुई कोरोना महामारी ने पोल खोल दी की हमारी स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिती है। उसके बावजूद भी इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को कुछ नही दिया। इसलिए यह कह सकते हैं कि यह बजट दिशाहीन, निराश और अप्रगतिशील बजट है। श्री यादव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की हिस्से में तो कुछ आया ही नही है। भाजपा को सिर्फ चुनाव दिखाई देते हैं, चुनाव के समय में तो लंबे चौडे वायदे कर लेते हैं लेकिन वोट लेने के बाद प्रदेश का भूल जाते हैं।
- मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव ने सब्जी मंडी पटौदी में लगाई झाड़ूमार्केट कमेटी पटौदी के सचिव ने सब्जी मंडी पटौदी में लगाई झाड़ू जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया 11 सप्ताह का मेगा स्वच्छता अभियान पटौदी सब्जी मंडी आढतियो को डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया गया Related Posts जिसका कर दिया गया था अंतिम संस्कार, वही घर पर मौजूद मिला ! Sep 8, 2025 1 GST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती,… Sep 6, 2025 1 बाढ़ प्रभावित किसानों के ट्रैक्टर व क्रेडिट कार्ड ऋण माफ… Sep… Read more: मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव ने सब्जी मंडी पटौदी में लगाई झाड़ू
- जिसका कर दिया गया था अंतिम संस्कार, वही घर पर मौजूद मिला !जिसका कर दिया गया था अंतिम संस्कार, वही घर पर मौजूद मिला ! बेटों के द्वारा ही शव देखने के बाद ही की गई थी मृतक की पहचान अस्थियां विसर्जन के लिए जाते समय मिली सूचना के बाद हो गया चमत्कार पूजन को देखकर धर्मपत्नी लक्ष्मिनिया एकदम हक्का-बक्का रह गईं जब संदीप और अमन वापस आए, पिता को बिस्तर पर बैठे देख रोने लगे मृत मान परिजनो ने जिसका अंतिम संस्कार किया वह दो दिन बाद जिंदा मिला फतह सिंह उजाला … Read more: जिसका कर दिया गया था अंतिम संस्कार, वही घर पर मौजूद मिला !
- GST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्टGST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्टनई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को घरेलू वस्तुओं और हेल्थ सर्विस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आम आदमी को राहत देने के लिए जीएसटी दरों में बदलाव किया है.पब्लिक हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए काउंसिल ने 33 लाइफ सेविंग दवाओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने की घोषणा की है. इसके अलावा कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और… Read more: GST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- तेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशकतेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशकहैदराबाद: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. दरअसल, यहां तीन मासूम बच्चों की अपने ही पिता के हाथों दुखद मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक ये नन्हे-मुन्ने बच्चे इस उम्मीद में पिता के पीछे गए थे कि वह उन्हें कुछ खरीद कर देगा, उन्होंने यह कल्पना भी नहीं की हो गई कि उनका पिता उन्हें बेरहमी… Read more: तेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशक
- GST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्रीGST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्रीनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में सुधार करने के बाद अब अमेरिका के नए टैरिफ से परेशान निर्यातकों (Exporters) के लिए राहत का ऐलान करने की तैयारी कर ली है।एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से प्रभावित कारोबारियों, खासकर टेक्सटाइल, रत्न और आभूषण जैसे सेक्टरों को… Read more: GST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्री
Comments are closed.