दुनिया में पहली बार गर्भ में बच्ची के ब्रेन की सर्जरी, इसके दो दिन बाद ही जन्म
दुनिया में पहली बार गर्भ में बच्ची के ब्रेन की सर्जरी, इसके दो दिन बाद ही जन्म
बच्ची की यह अल्ट्रासाउंड इमेज(बाएं) तब की है, जब उसकी ब्रेन सर्जरी की जा रही थी।
बच्ची की यह अल्ट्रासाउंड इमेज(बाएं) तब की है, जब उसकी ब्रेन सर्जरी की जा रही थी।
अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम ने गर्भ में पल रही बच्ची की ब्रेन सर्जरी की है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है। यह मुश्किल सर्जरी बोस्टन में ब्रिगम एंड वूमेन हॉस्पिटल एंड बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मार्च में हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी अब पब्लिश हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, गर्भ में पल रहे बच्चे को वीनस ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन (VOGM) बीमारी थी।
इस कंडीशन में ब्रेन से हार्ट तक ब्लड ले जाने वाली नसें सही ढंग से विकसित नहीं होती है। जिससे हार्ट पर जोर पड़ता है। यह मामला गंभीर था क्योंकि अगर सर्जरी नहीं होती तो बच्चे के जन्म के बाद उसकी मौत भी हो सकती थी। सर्जरी के दो दिन बाद ही बच्ची का जन्म हुआ और वह पूरी तरह स्वस्थ है।
Comments are closed.