बहादुरगढ़ / पूर्व मंत्री के बेटे की आत्महत्या मामले में पहली बार सामने आया परिवार, पुलिस को दिया अल्टीमेटम
पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बड़े बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के बाद पीड़ित परिवार पहली बार मीडिया के सामने आया और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रशासन को 23 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द ही जगदीश नंबरदार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बहादुरगढ़ के शहर थाने के सामने धरना शुरू कर देंगे। उन्होंने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की संपत्ति की जांच ईडी से करवाने की मांग करते हुए कहा कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर 5 बीघा जमीन का मालिक हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया।
Comments are closed.