पथरी बन रही परेशानी, अपनाए ये उपाय पथरी निकलने में होगी आसानी
पथरी बन रही परेशानी, अपनाए ये उपाय पथरी निकलने में होगी आसानी
जियो जी भर
पित्त पथरी का घरेलू इलाज
- सुबह और शाम पथरी चट पौधे के तीन पत्तों को धो के रोज सुबह और शाम को खाली पेट मे चबा चबा कर खा ले ऊपर से थोड़ा पानी पी ले ( 3 सुबह और 3 शाम) ऐसा लगातार 20-25 दिनों तक करें, यकीन मानिए आपके शरीर में बन रही पथरी टूटकर बाहर आ जाएगी।
2. प्याज को कतरकर जल से धोकर उसका 20 ग्राम रस निकाल कर उसमें 50 ग्राम मिश्री मिलाकर खिलाने से पथरी टूट कर पेशाब के द्वारा बाहर निकल जाती है।
3. मूली का रस 25 ग्राम व यवक्षार 1 ग्राम दोनों को मिलाकर रोगी को पिलायें। पथरी गलकर निकल जायेगी।
- नीबू का रस 6 ग्राम, कलमी शोरा 4 रत्ती, पिसे तिल 1 ग्राम (यह खुराक की मात्रा है) शीतल जल के साथ दिन में 1 या 2 बार 21 दिन तक सेवन कराने से पथरी गल जाती है।
5 कुलथी की दाल का सेवन – कुलथी उड़द के समान होती है। यह देखने में लाल रंग की होती है, इसकी दाल बना कर रोगी को दी जाती है। इसे पूरी तरह से पथरीनाशक बताया गया है। गुर्दे की पथरी और गॉल पित्ताशय की पथरी के लिए यह फायदेमंद औषधि है। आयुर्वेद में गुणधर्म के अनुसार कुलथी में विटामिन ए पाया जाता। यह शरीर में विटामिन ए की पूर्ति कर पथरी को रोकने में मददगार है।
- नारियल का पानी और एक नीम्बू ,भगवान का नाम जप करके पीयो कुछ दिनो मे अपने आप पथरी निकाल जाती है ।
- लगातार खट्टे नींबू या नींबू पानी का सेवन करने से पथरी का बढ़ना या बनना रुक जाता है तथा कुछ समय बाद उसका गलना भी शुरू हो जाता है।
8 गौमूत्र का सेवन से भी पथरी का बनना बंद हो गलने की क्रिया शुरू हो जाती है।
Comments are closed.