रोहतक रेल मार्ग व पटौदी रेल मार्ग पर फ्लाईओवर विवाद सुलझा – राव इंद्रजीत
रोहतक रेल मार्ग व पटौदी रेल मार्ग पर फ्लाईओवर विवाद सुलझा – राव इंद्रजीत
इस प्रोजेक्ट पर करीब 300 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान
फ्लाईओवर के लिए उत्तर रेलवे दिल्ली डिवीजन को किया गया अधिकृत
जीएडी मंजूर के लिए रेलवे मंत्री से दूरभाष पर की बात
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम / रेवाड़ी। शहर के व्यस्त झज्जर व पटौदी मार्ग पर आरओबी व आरयूबी बनाने का विवाद सुलझ गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है और अब उत्तर रेलवे ही रोहतक रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित है फाटक संख्या 1 और 1 ए पटौदी रोड स्थित रेलवे फाटक संख्या 56 पर आरओबी व आरयूबी बनाने का कार्य करेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों दिशा की बैठक में पीडब्ल्यूडी के एचएसआरडीसी विंग के अधिकारियों ने उन्हें अवगत करवाया था कि रेवाड़ी के पुराने झज्जर बाईपास पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1 -1 ए व रेलवे क्रॉसिंग संख्या 56 पर आरओबी और आरयूबी बनाने को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे अलग-अलग एजेंसी होने के कारण निर्माण पर विवाद बना हुआ है। इस विवाद को सुलझाने के लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित रेलवे अधिकारियों निर्देश दिए थे कि निर्माण के संबंध में एक एजेंसी या एक डीआरएम क्षेत्र का कार्य निश्चित करें और जल्द से जल्द फैसला लें। इस संबंध में फैसले से अवगत करवाते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि रोहतक रेल मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1 व 1 -ए सहित दिल्ली – जयपुर रेल मार्ग पटौदी रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 56 पर अब आरओबी व आरयूबी का निर्माण एक ही एजेंसी उत्तर रेलवे करवाएगी। इससे पूर्व रोहतक रेल लाइन मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1-1ए पर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर रेलवे डिवीजन व रेलवे क्रॉसिंग संख्या 56 पर निर्माण कार्य के उत्तर रेलवे अधिकृत थी। दो रेलवे डिवीजन होने के कारण योजना के निर्माण व उसको अमलीजामा पहनाने में परेशानियों का सामना एचएसआरडीसी के अधिकारियों को करना पड़ रहा था। केंद्रीय मंत्री ने
बताया कि इन रेलवे क्रॉसिंग पर एक ही एजेंसी के नियुक्त होने के बाद एचएसआरडीसी की ओर से जीएडी के अप्रूवल के लिए उत्तर रेलवे को फाइल भेजी गई है, जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार से दूरभाष पर बात की है और जल्दी इसकी मंजूरी दी जाएगी।
ज्ञात हो कि शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए झज्जर बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या1व 1ए के तथा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 56 पर रेलवे फ्लाईओवर बनाने के लिए 2019 में सिद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी थी लेकिन रेलवे के दो एजेंसियों के विवाद के चलते इस पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही थी। राज्य सरकार की ओर से करीब 207 करोड रुपए का बजट इन रेलवे क्रॉसिंग पर आरोबी बनाने के लिए रखा गया है। रेलवे की ओर से भी रेल भाग में कार्य रेलवे द्वारा किया जाएगा जिस पर करीब 100 करोड़ से अधिक खर्च का अनुमान है। इस योजना पर करीब 300 करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान एजेंसी द्वारा लगाया गया है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएडी अप्रूवल के बाद इन रेलवे क्रॉसिंग पर भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Comments are closed.