G20 सम्मेलन के लिए आए फूलों की चोरी
गुडगांव / G20 सम्मेलन के लिए आए फूलों की चोरी; VIDEO:40 लाख की गाड़ी से आए चोर, चौक पर रखे गमले उठा ले गए
गुरुग्राम में 40 लाख की कार से आए चोरों ने चौराहे पर सजे 400 रुपए के पौधे चोरी कर लिए। इन पौधों के गमले G20 सम्मेलन के लिए शहर को सजाने के रखे गए थे। चोरों की लग्जरी कार का नंबर भी VIP है। चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दी है।
Comments are closed.