पंजाब में बाढ़ जैसे हालात: बच्चों-बुजुर्गों समेत 600 लोगों को किया रेस्क्यू, पहाड़ों में बारिश से बढ़ा खतरा
पंजाब में बाढ़ जैसे हालात: बच्चों-बुजुर्गों समेत 600 लोगों को किया रेस्क्यू, पहाड़ों में बारिश से बढ़ा खतरा
बारिश के कारण पंजाब के बांधों में पानी का स्तर बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कपूरथला में बच्चों व बुजुर्गों समेत 600 लोगों को रेस्क्यू करके राहत शिविर में पहुंचाया गया है।
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब के बांधों में पानी का स्तर बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कपूरथला, फिरोजपुर व फाजिल्का जिलों में करीब 14,200 एकड़ क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है और होशियारपुर व गुरदासपुर में भी हालात खराब हैं। कपूरथला में बच्चों व बुजुर्गों समेत 600 लोगों को रेस्क्यू करके राहत शिविर में पहुंचाया गया है। फिरोजपुर में एक गांव का संपर्क टूट गया है। पंजाब सरकार पूरी स्थिति को लेकर हिमाचल सरकार और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के भी संपर्क में है।