Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जबरन हुक्का पीने की जिद में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

23

जबरन हुक्का पीने की जिद में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

मारपीट के आरोप में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला भी दर्ज

घटना बादशाहपुर के गांव फाजिलपुर के राहुल बेदी के घर की

तैश में आए पुलिसकर्मी बोले कि डीसीपी कार्यालय में हैं तैनात

विरोध में पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण पहुंचें

गुरूग्राम ब्यूरो
गुरूग्राम। 
बुधवार की रात को बादशाहपुर के गांव फाजिलपुर निवासी राहुल बेदी के मकान पर हुक्का पीने की बात पर कुछ पुलिस कर्मियों ने झगड़ा कर दिया था। इस मामले कोे गंभीरता से लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में  में धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज करके इस मामले की जांच थाना बादशाहपुर की पुलिस द्वारा की जा रही है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि इस घटना में संलिप्त एसआई सहित सभी पांच पुलिस को निलंबित करके उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राकेश बदी के भाई परमजीत बेदी अपने घर में बैठे बीती रात को हुक्का पी रहे थे, उनके साथ उनकी पत्नी भी बैठी थी। इसी दौरान कार में आए कुछ पुलिसकर्मियों ने हुक्का पिलाने के लिए कहा। कथित रूप से नशे में पुलिस कर्मियों देख परमजीत ने कहा शराब पीकर आने वालों की उनके घर में मनाही है, और हुक्का भी नहीं पीने देंगे। इतना कहते ही पुलिस कर्मी तैश में आ गए और कहने लगे कि डीसीपी कार्यालय में तैनात हैं , हमारी पावर की आपको जानकारी नहीं है। आरोप हैं कि एक पुलिस कर्मी ने काफी समय से अस्वस्थ चल रहे परमजीत के साथ मारपीट भी की। बचाव में परमजीत की पत्नी विरोध में शोर मचा दिया तो आसपास रहने वाले ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को पकड़कर जमकर धुनाई की। जिससे उनके कपड़े फट गए और शरीर से खून निकलने लगा । पुलिस को कंट्रोल रूम में सूचना दी गई।

वर्दी की धौंस दिखाते घर में घुसकर जबरन हुक्का पीने की जिद सहित मकान मालिक के साथ मारपीट करना एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को उम्मीद से अधिक महंगा पड गय़ा। सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करके उनके खिलाफ बादशाहपुर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। वर्दी की धौंस दिखाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की अच्छी खासी खातिरदारी करते पूरी तसल्ली भी कर डाली।  बताया गया है कि दो पुलिस कर्मी तो भाग गए, तीन को ग्रामीणों द्वारा एसीपी संजीव बल्हारा और बादशाहपुर थाना प्रभारी मदन सिंह के पहुंचने पर ही छोड़ा गया। आरोप है कि गांव फाजिलपुर में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहतास बेदी के भाई परमजीत बेदी के घर में रात 11 बजे पांच पुलिस कर्मी घुस गए। सभी में नशे में धुत थे। ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर भगवान, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल रविंद्र को पकड़ लिया। दो अन्य पुलिसकर्मी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उन दोनों पुलिसकर्मियों के पास हथियार भी थे, जो कि सरकारी हथियार के साथ घर में घुसने और पकड़े जाने के डर से वह फरार हो गए। तीन पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़े रखा। रोहतास बेदी के मुताबिक भाई परमजीत काफी दिनों से बीमार हैं और चलने फिरने की हालत में भी नहीं । शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने भाई के साथ मारपीट की। घर में घुसकर इस तरह की हरकत करना पूरी तरह अशोभनीय है।

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
डीसीपी (साउथ) उपासना सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता ने जो शिकायत दी है। उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करके विभागीय जांच आरंभ कर दी गई है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading