Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

15 से 18 वर्ष के 15 हजार 800 किशोरों को पहला टीका

33

15 से 18 वर्ष के 15 हजार 800 किशोरों को पहला टीका

जिला गुरूग्राम में अभी तक 41343 किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाया

शुक्रवार को जिला में 39 स्वास्थ्य केंद्रों व 112 स्कूलों में दी जाएगी वैक्सीन

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों और युवाओं के लिए चल रहे कोरोना से बचाव के टीकाकरण अभियान के तहत गुरूवार को 15800 किशोरों को कॉवेक्सीन का पहला टीका लगाया गया। जिला में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ सरकारी व निजी क्षेत्र स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जिला में गुरूवार के टीकाकरण आंकड़ों को मिलाकर अभी तक 41343 किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका हैं। पटौदी के सामान्य नागरिक अस्पताल में हजारीलाल कपूरी देवी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंची।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप  सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वह इस प्रकार है। एसडीएच हेलीमंडी, सुल्तानपुर, ट्रेंनिंग सेंटर एसडीएच सोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोमा, मंदपुरा, सूरत नगर, दौलताबाद,ओम नगर,कासन, घाटा व वजीराबाद, पीएचसी गड़ी, राजीव नगर, नाहरपुर रूपा,गुड़गांव गांव, मुल्लाहेड़ा, बादशाहपुर, राजेंद्रा पार्क, सीएचसी फरुखनगर,पीएचसी भांगरोला,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलपुर, पीएचसी भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, तिगरा, मानेसर, नाथूपुर, पटेल नगर, पीएचसी पलड़ा,घगोला, बसई एनक्लेव व चंद्रलोक, नागरिक अस्पताल पटौदी, पीएचसी भोंडसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखराली, लक्ष्मण विहार, फिरोज गांधी कॉलोनी व खांडसा, पॉलीक्लीनक सेक्टर 31 शामिल हैं।

उपरोक्त केन्द्रों पर ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से कॉवैक्सीन की पहली डोज के रूप में 04 हजार 760 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही जिला में सरकारी व निजी स्कूलों में भी 112 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है प्रत्येक केंद्र पर 200 स्लॉट उपलब्ध कराए गए है। डीसी डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावसियों से अपील करते कहा कि वे अपने परिवार व परिचितों में उपरोक्त आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading