पहले घर को बनाया निशाना, अब शराब के ठेके पर फायरिंग
पहले घर को बनाया निशाना, अब शराब के ठेके पर फायरिंग
अज्ञात बदमाशों ने मऊ के पास शराब ठेके पर बोला हमला
ठेका पटौदी पालिका चेयरमैन चंद्रभान सहगल का बताया गया
सेल्समैन शीलू कुमार के द्वारा दी गई पटोरी थाना में शिकायत
शराब के ठेके पर शुक्रवार सुबह करीब पौने पांच बजे फायरिंग
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी देहात के मऊ और मालपुरा रोड पर मऊ गांव के नजदीक शराब के ठेके पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई । शराब ठेके पर फायरिंग की यह वारदात शुक्रवार सुबह लगभग पौने पांच बजे की बताई गई है । जानकारी के मुताबिक जिस शराब के ठेके पर शुक्रवार को सुबह फायरिंग की गई , वह ठेका भी पटौदी नगर पालिका चेयरमैन चंद्रभान सहगल का ही बताया गया है। इस ठेके पर सेल्समैन के तौर पर दो युवक काम करते हैं ।
शुक्रवार को सूर्य उदय होने से पहले ही मऊ गांव के नजदीक ही शराब के ठेके पर एक युवक पहुंचा और बियर देने के लिए सोए हुए सेल्समैन को उठाया । सेल्समैन ने शराब का ठेका खुलने का समय नहीं होने के कारण बियर देने से मना कर दिया । इसके बाद में ठेके पास में ही एक गाड़ी से युवक बाहर आया और साीधें शराब के ठेके पर फायरिंग कर दी । अचानक फायरिंग किया जाने से जान बचाने के लिए सेल्समैन नीचे छिप गया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को फोन करके दी गई । इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि शराब के ठेके पर सीसीटीवी कैमरे इत्यादि लगे हुए थे या फिर नहीं थे । मऊ गांव में मौजूद शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन शीलू पुत्र योगेश सिंह गांव मेशपुर जिला मैनपुरी यूपी के द्वारा पटौदी थाना में दी गई शिकायत में बताया गया है कि वह और एक अन्य साथी बीते कुछ दिनों से मऊ मालपुरा सड़क मार्ग पर मौजूद शराब ठेका पर बतौर सेल्समेन नौकरी कर रहे हैं । रात को शराब का ठेका बंद कर शराब के ठेके पर ही सो जाते हैं ।
23 अप्रैल शुक्रवार को सुबह एक लड़का ठेके पर आया और काउंटर के जाली पर थपथपा कर जगाया। इसके बाद उस लड़के ने तीन बीयर की बोतल देने के लिए कहा , लड़के को कहा गया कि अभी शराब का ठेका खुलने का समय नहीं हुआ है , इसलिए बीयर की बोतल देने से उसको मना कर दिया गया। मना किया जाने के बाद भी लड़के ने कई बार बीयर की बोतल देने के लिए दबाव बनाया , हर बार उसको मना कर दिया गया । इसके बाद नशे की हालत में ही आए उस लड़के ने गाली गलौज देनी शुरू कर दी । इसी दौरान शराब ठेके के सामने खड़ी गाड़ी में से एक और लड़का बाहर निकलकर ठेके की तरफ आया और आते ही उसने भी गालियां देनी शुरू कर दी और साथ में बीयर की बोतल देने के लिए धमकाना शुरू कर दिया । गाड़ी में से उतरे लड़के ने धमकी देते हुए कहा कि बीयर की बोतल नहीं दी तो गोली मार देगा । इतनी बात कहते हैं कार में से बाहर आए लड़के ने अपने हाथ में लिए हथियार से निशाना लगाकर शराब के ठेके की तरफ फायरिंग कर दी । गोलियां चलने से सेल्समैन शीलू अपनी जान बचाने के लिए ठेके की दीवार के साइड में बैठ गया और इसके बाद में तुरंत पुलिस को इस वारदात की फोन द्वारा सूचना दी ।
सेल्समैन शीलू का कहना है कि सफेद रंग की गाड़ी में दोनों लड़के बैठकर गांव मालपुरा जाने वाली सड़क की तरफ मौके से फरार हो गए। इसके बाद जैसे तैसे हिम्मत कर वह ठेके से बाहर आया और गाड़ी का नंबर देखने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी पर लिखा हुआ एचआर 76 4776 नंबर ही देख पाया। पटौदी थाना पुलिस को दी गई शिकायत में सेल्समैन शीलू ने कहा है कि शराब के ठेके पर पहुंचे लड़कों के द्वारा दी गई धमकी और फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पटौदी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
Comments are closed.