गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर रिलीज अजय देवगन का First look
अजय देवगन अपनी फिल्मो मे अपना नया लुक देते है। चाहे रोल कोई भी हो हर रोल मे फिट हो जाते हैै। अजय देवगन की उम्र 52 वर्ष है। पंरतु अपने आपको इतना फिट रखा है। उनकी उम्र दिखती नही है।

आलिया भट्ट और अजय देवगन फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फैस का इंतजार खत्म हुआ। फिल्म का ट्रेलर आज यानी 4 फरवरी को रिलीज होगा. फिल्म में आलिया भट्ट का लुक रिवील हो गया है, लेकिन आज मेकर्स ने गंगूबाई काठियावाड़ी से अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है.। सिर पर टोपी-व्हाइट पैंट-शर्ट ऐसा है अजय देवगन का लुक
अजय देवगन की लुक की बात करें तो उन्होंने सिर पर टोपी, व्हाइट पैंट-शर्ट और हल्के रंग का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। इस लुक में वह काफी इंटेंस नजर आ रहा है. पोस्टर में वह सलाम करते दिखाई दे रहे हैं.
अजय देवगन की फिल्म ‘भंसाली प्रोडक्शन्स’ ने शेयर किया पोस्ट
पोस्टर को रिलीज करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आ रहे हैं, ट्रेलर के साथ. गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी से सिनेमाघरों में.’ पोस्टर को अजय देवगन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अजय ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अपनी पहचान से चार चांद लगाने आ रहे हैं हम, ट्रेलर आ रहा है कल.
फिल्म में अजय देवगन एक गुंडे की भूमिका में हैं, जिन्हें अंत में गंगूबाई से प्यार हो जाता है. जब गंगूबाई उन्हें ट्रेड करना सिखाती हैं. इस फिल्म से अजय और संजय लीला भंसाली की जोड़ी पूरे 22 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है. उन्हें आखिरी बार साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में देखा गया था.
25 फरवरी को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पिछले साल नवंबर में फिल्म की रिलीज डेट 18 फरवरी 2022 तय की गई थी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. हालांकि, अब ये फिल्म इसी महीने 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

अजय देवगन के इस पोस्टर को देख कर ढेरों फैंस के रिएक्शन के साथ साथ एक्टर रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया. अजय देवगन ने भी इस पोस्टर को शेयर किया है जिसे देख रणवीर ने लिखा- ‘पावर’. तो वहीं हुमा कुरैशी ने भी अजय देवगन के इस लुक को सराहा.
फिल्म का टीचर कुछ वक्त पहले सामने आया था जिसमें आलिया का लुक फैंस को बहुत पसंद आया था. अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर कल यानी 4 फरवरी 2022 को रिलीज किया जा रहा है. वहीं फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.
फिल्म से पहले आलिया भट्ट का एक पोस्टर भी सामने आया पोस्टर में आलिया ऑफव्हाइट साड़ी में नजर आई थीं. आलिया के पोस्टर को देख फैंस ने अच्छे रिएक्शन दिए थे. वहीं उनकी मां सोनी राजदान ने भी पोस्टर को खूब सराहा था. आलिया ने अपने इस पोस्टर को खुद शेयर किया था, पोस्टर में आलिया खाट पर बैठी गंगूबाई के रूप में दिखाई दे रही हैं.
सोनी राजदान ने तस्वीर पर कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई थी. एक्ट्रेस की मां ने कई दिल और ताली वाले इमोजी के साथ कमेंट किया था.तो वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी आलियाके पोस्टर पर “ॅवव भ्वव” कमेंट किया. फैंस ने अपने प्यार को शेयर भी किया, कुछ ने इसे ‘गजब’ और ‘अद्भुत’ कहा.
इस दौरान एक्ट्रेस को व्हाइट और येलो कलर की साड़ी पहने खूबसूरती का जलवा बिखेरते देखा गया। सिंपल साड़ी, हैवी ईयरिंग और माथे पर बिंदी लगा, एक्ट्रेस ने बालों का बन बना रखा था। प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया का ये लुक अब इंटरनेट पर वायरल होने के साथ ही काफी पसंद किया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने लगभग 22 साल फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. अजय शूटिंग के लिए फिल्म के सेट पर भी पहुंच गए हैं. अजय के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं. इस फिल्म का नाम श्गंगूबाई काठियावाड़ी है.
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और एक्टर अजय देवगन लगभग 22 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं. इसके लिए वह आज से शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म के सेट पर अजय देवगन के साथ आलिया भट्ट भी शूट करेंगी. दरअसल, संजय लीला भंसाली अजय देवगन को फिल्म श्गंगूबाई काठियावाड़ी में कास्ट कर रहे हैं.
गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर ने फिल्ममेकर ने अपने जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया था. इस टीजर में हमें अजय देवगन की झलक देखने को नहीं मिली, लेकिन उम्मीद है कि ट्रेलर में अजय देवगन देखने को मिलेंगे. अजय देवगन फिल्म में कौन-सा किरदार निभा रहे हैं, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई.
फिल्म में आलिया की डायलॉग्स डिलीवरी भी कमाल की है. एक डायलॉग में आलिया कहती हैं, गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी. वहीं एक अन्य डायलॉग में गंगूबाई बनीं आलिया कहती हैं, इज्जत से जीने का …किसी से डरने का नहीं…ना पुलिस से ना एमएलए से ना मंत्री से ..किसी के बाप से नहीं डरने
अजय देवगन और संजय लीला भंसाली की जोड़ी की तो, दोनों साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम साथ काम किया था. अजय देवगन फिल्म में सेकंड लीड हीरो थे. फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय भी थीं. उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म के गानों को आज तक पसंद किया था.
Comments are closed.