सोशल मीडिया पोस्ट बनी खूनी रंजिश की वजह, दिल्ली के दयालपुर में दुकान पर फायरिंग, 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट खूनी रंजिश का कारण बन गया. दयालपुर इलाके में एक दुकान पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना के पीछे पुराने विवाद और एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चली आ रही तनातनी सामने आई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है.
डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार 12 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे न्यू मुस्तफाबाद की गली नंबर छह में स्थित एक दुकान पर दो राउंड गोलियां चलाई गई थीं. शिकायतकर्ता शाकिर ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लड़कों ने उसकी दुकान को निशाना बनाकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच कराई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाएं जुटाईं तो सामने आया कि फायरिंग करने वाले युवक दरअसल शिकायतकर्ता के छोटे भाई शारिक से पहले से ही रंजिश रखते थे. यह रंजिश एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुई थी, जिसमें कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. इसी पोस्ट को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस और झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने योजना बनाकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों की पहचान की है, जिनमें अनस उर्फ मॉडल निवासी न्यू मुस्तफाबाद, जीशान निवासी नेहरू विहार और एक नाबालिग शामिल है. तीनों को पकड़कर उनके पास से दो देसी पिस्तौल और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई बातों का उद्देश्य क्या था और क्या इसके पीछे किसी गैंग या ग्रुप की भूमिका है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि हथियार कहां से लाए गए थे.
Comments are closed.