दमकल कर्मियों ने उपकरणों एवं फायर ड्रिल का किया प्रदर्शन
दमकल कर्मियों ने उपकरणों एवं फायर ड्रिल का किया प्रदर्शन
दमकल विभाग के अग्निशन सेवा सुरक्षा सप्ताह का हुआ जोरदार समापन
नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार रहे मुख्य अतिथि
बेहतर कार्य करने वालेएवं सहयोगी संस्थाओं एवं कंपनियों को किया सम्मानित
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। बुधवार को दमकल विभाग के अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का जोरदार समापन हुआ। दमकल विभाग गुरूग्राम द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। समापन अवसर पर नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप ङ्क्षसह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले दमकल कर्मियों व सहयोग देने वाली संस्थाओं एवं कंपनियों को मोमैंटो देकर सम्मानित किया।
समापन अवसर पर दमकल कर्मियों ने सबसे पहले मुख्य अतिथि को सलामी दी तथा दमकल उपकरणों व फायर ड्रिल का बेहतर प्रदर्शन किया। दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान विभिन्न उपकरणों के माध्यम से आग बुझाई तथा आग लगने के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को उतारने की ड्रिल की। गुरूग्राम दमकल विभाग में शामिल दमकल वाहनों एवं स्काई लिफ्ट का भी प्रदर्शन ड्रिल के दौरान किया गया। दमकल विभाग गुरूग्राम में 42 मीटर ऊंचाई तक जाने वाली स्काई लिफ्ट है तथा भविष्य में 101 मीटर तक की ऊंचाई वाली स्काई लिफ्ट उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, डीएलएफ की दमकल शाखा के पास 90 मीटर ऊंचाई वाली स्काई लिफ्ट मौजूद है, जो जरूरत अनुसार उपयोग में लाई जाती है।
कार्यक्रम में दमकल विभाग गुरूग्राम के उपनिदेशक (तकनीक) गुलशन कालरा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भारत में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह उन शहीद अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को बोम्बे डॉक यार्ड में लगी भयंकर आग को बुझाते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 के अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का स्लोगन अग्निसुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विभिन्न भवनों जैसे स्कूल, कॉलेजों, अस्पतालों एवं बहुमंजिला ईमारतों में फायर ड्रिल करके आम लोगों को अग्निसुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया तथा भवनों के फायर सिस्टम चौक किए गए व ठीक ना पाए जाने के मामले में अग्निशन सेवा अधिनियम-2022 के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त सतीश यादव, दमकल विभाग गुरूग्राम के उपनिदेशक (तकनीक) गुलशन कालरा, फायर स्टेशन अधिकारी राजबीर, नरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, ललित कुमार एवं नरेश कुमार सहित डीएलएफ, मारूति सुजुकी, एयरफोर्स स्टेशनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.