रोरावर क्षेत्र में लकड़ी के खोखे में लगी आग हजारों का नुकसान
रोरावर क्षेत्र में लकड़ी के खोखे में लगी आग हजारों का नुकसान
थाना रोरावर क्षेत्र के गोंड़ा रोड स्थित गांव भीमपुर के पास अंग्रेजी शराब ठेके के सामने कई खोखे केंटीन के रूप में चलते है, हर समय भीड़ भाड़ लगी रहती है। शनिवार रात्रि में भीमपुर निवासी योगेश कुमार के खोखे में अचानक आग लग गयी,खोखे से निकली आग की लपटों को देख आस पास के लोगों ने सोर मचाया तो गांव भीमपुर के ग्रामीण एकत्रित हो गए। और अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक खोखा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार खोखा मालिक योगेश कुमार ने बताया कि खोखा जलने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
Comments are closed.