Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

महाकुंभ मेले में आग, 22 टेंट जले

5

महाकुंभ मेले में आग से 22 टेंट जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली: प्रयागराज. महाकुंभ 2025) में शुक्रवार फिर आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि आग सेक्टर 18 के पास में आग लगी थी, हालांकि राहत की बात ये रही कि आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैसे ही फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आग को बुझाने की मशक्कत की गई और आग पर काबू पा लिया गया. शुरुआत में आग की लपटे काफी ऊपर उठ रही थी, जिस पर वक्त रहते काबू पा लिया गया.

22 टेंट जलकर खाक:

खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई . हालांकि, फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि आग की चपटे में आने से 22 टेंट जलकर खाक हो गए. आग बुझाने के लिए महज 5 मिनट में भी फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी की जान नहीं गई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

महाकुंभ में दूसरी बार लगी आग:

पिछले महीने भी महाकुंभ के टेंट में आग लग गई थी. तब एक चश्‍मदीद ने बताया कि पहले एक छोटा सिलेंडर फटा. इसके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे और इस दौरान आग और भीषण हो गई. हालांकि उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार की व्‍यवस्‍था बहुत ही अच्‍छी थी. आग लगने के बाद सात-आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी. जिसके बाद आग पर जल्द से जल्द नियंत्रण में लाया गया.

 जानकारी को और स्पष्ट करने के लिए आग लगने की संभावित वजहों का उल्लेख करें।

– नुकसान का आंकड़ा देने के साथ प्रतिक्रिया में शामिल अधिकारियों की टिप्पणियों को और विस्तार से शामिल करें।

– घटनास्थल की समयसीमा, जैसे आग लगने से लेकर फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक के समय को स्पष्ट करें।

– पहले की आग incidents के संदर्भ में और अधिक तुलना या सांख्यिकी प्रदान करें।

– स्थानीय लोगों या अंगिशमन विभाग की प्रतिक्रिया का विवरण देने पर विचार करें।

– हैडिंग्स का उपयोग करें ताकि पाठक आसानी से महत्वपूर्ण बिंदुओं को ढूंढ सकें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading