जैसलमेर घर में लगी आग, सामान जला गहने और 25 हजार रुपए जलकर राख, दमकल नहीं पहुंची
जैसलमेर घर में लगी आग, सामान जला गहने और 25 हजार रुपए जलकर राख, दमकल नहीं पहुंची
जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में सोमवार रात एक घर में आग लग गई। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जैसलमेर के रामगढ़ इलाके के राघवा गांव के पास जालम सिंह पुत्र पूनम सिंह के घर में आग लग गई। पटवारी निर्मल कुमावत ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घर में सिलेंडर भी रखा था। आग बुझाने के बाद गैस सिलेंडर पर गीला कपड़ा डालकर ठंडा किया गया। अगर गैस सिलेंडर फट जाता तो काफी नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि आग से घरेलू सामान, गेंहू की बोरी, 2 कट्टा चना, बिस्तर, चारपाई, सोने-चांदी के गहने और 25 हजार रुपए जल गए।
आग बुझाने के बाद सिलेंडर पर गीला कपड़ा डालकर ठंडा किया गया।
सिविल डिफेंस की दमकल नहीं पहुंची
सिविल डिफेंस की दमकल सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। उसकी जगह नगरपरिषद की दमकल को रवाना किया गया। मगर दमकल के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि सिविल डिफेंस की एक मात्र दमकल पिछले 4 महीनों से डीजल नहीं होने के चलते खड़ी है। बजट के इंतजार में डीजल नहीं भरवाने की वजह से ग्रामीण इलाकों में आग लगने घटनाओं पर ग्रामीण भगवान भरोसे हैं।
Comments are closed.