रोहतक / रोहतक में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, हाथ झुलसे
रोहतक में खरावड़ बाईपास के पास चलती कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। चालक ने कार से कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को बुझाया। चालक को पीजीआई में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खरावड़ बाईपास पर एक कार आकर रुकी, जिसमें आग लगी हुई थी। इतने में हड़बड़ी में एक युवक कार से नीचे उतरा। इसके बाद कार से धुआं उठता हुआ नजर आया, नजदीक जाकर देखा तो गाडी में आग लगी हुई थी। युवक को आंखों में जलन के अलावा हाथ आग की लपटों से कुछ झुलसे हुए दिखे। इस पर पीड़ित कार चालक को एक बाइक सवार ने बैठाया और पीजीआई में ले जाकर छोड़ा। जहां पर उसे उपचार दिया गया।
Comments are closed.