Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फिनलैंड दुनियां का सबसे खुशहाल देश , डेनमार्क दूसरे स्थान पर , भारत आसपास भी नहीं

22

फिनलैंड दुनियां का सबसे खुशहाल देश , डेनमार्क दूसरे स्थान पर , भारत आसपास भी नहीं

🟠 दूसरे स्थान पर दुनिया के खुशहाल देशों की रैंकिंग (World Happiness Index) जारी कर दी गई है। फिनलैंड को सबसे खुशहाल देश बताया गया है। यह छठी बार है, जब फिनलैंड ने यह अवार्ड जीता है। फिनलैंड की आबादी 55 लाख है। Happiness Index में इस देश को 7.842 नंबर मिले हैं। टॉप-20 में एशिया के किसी भी देश का नाम नहीं है। भारत का स्थान 126वें स्थान पर है। यह रिपोर्ट 150 से अधिक देशों के डेटा पर आधारित है। बता दें कि हर साल 20 मार्च को International Day of Happiness के रूप में मनाया जाता है। खुशहाली तय करने के लिए कुछ मानक तय किए हैं। इसमें प्रति व्यक्ति आय, सोशल सपोर्ट, स्वतंत्रता, स्वस्थ्य जीवन, उदारता और भ्रष्टाचार जैसे अहम बिंदु शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जहां फिनलैंड पहले नंबर पर तो डेनमार्क दूसरे नंबर पर है। वहीं आइसलैंड को तीसरा स्थान मिला है। इजराइल को चौथा और इजराइल पांचवें नंबर पर है। इजराइल ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। पिछली बार इजराइल 9वें स्थान पर था। इनके अलावा छठे स्थान पर स्वीडन, सातवें पर नार्वे, आठवें पर स्विटजरलैंड, नौवें पर लक्जमबर्ग और 10वें पर न्यूजीलैंड का नाम शामिल है।ऑस्ट्रिया 11वें नंबर पर,लिथुआनिया को 20 वां स्थान और इसके बाद ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, बेल्जियम, चेक गणराज्य, यूनाइटेड किंगडम, लिथुआनिया को क्रमश: 11 से 20वां स्थान मिला है▪️

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading