वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 दिवसीय दौरे पर America पहुंची
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 दिवसीय दौरे पर America पहुंची
🟡 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आधिकारिक दौरे पर अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC पहुंच गई हैं। निर्मला सीतारमण अमेरिका की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। वो विश्व बैंक समूह ( WBG ) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) की 2023 स्प्रिंग मीटिंग में भाग लेंगी। सीतारमण कई देशों के साथ निवेशकों और द्विपक्षीय बैठकों के अलावा G-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की गोलमेज बैठकों में भी भाग लेंगी। निर्मला सीतारमण 12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ संयुक्त रूप से G 20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गर्वनरों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत वर्तमान में G-20 का अध्यक्ष है। G-20 की बैठकों के साथ- साथ वाशिंगटन DC में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी। निर्मला सीतारमण के साथ-साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल भी उनके साथ अमेरिका गया है। इन सभी कार्यक्रमों के अलावा निर्मला सीतारमण भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित करेंगी
Comments are closed.