रामनवमी पर जमकर हुआ पथराव, अब बंगाल और बिहार के बाद झारखंड में भड़की हिंसा
रामनवमी पर जमकर हुआ पथराव, अब बंगाल और बिहार के बाद झारखंड में भड़की हिंसा
रांची: बंगाल और बिहार में रामनवमी के अवसर पर बीते दिनों जमकर हिंसा भड़क गई. हिंसा की आग इतनी तेज थी कि वो सुलगकर अब झारखंड तक पहुंच चुकी है. दरअसल, शुक्रवार को जमशेदपुर के हल्दीपोखर में रामनवमी पर जमकर पथराव हुआ. इस हिंसा में पांच लोग गंभीर रूप से घायल है. साथ ही दंगाइयों ने पुलिस बल की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
झारखंड में सुलग रही हिंसा की आग
जमशेदपुर में 31 मार्च को हिंदू समाज के लोग धूमधाम के साथ रामनवमी के अवसर पर रैली निकाल रहे थे. रैली जैसे ही जुगसलाई इलाके में पहुंची तो कुछ लोगों ने रामनवमी जुलूस का विरोध करना शुरू कर दिया. रैली पर पथराव होने लगा और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. एक दम भगदड़ की स्थिति बन गई. जुलूस को रोकने से गुस्साएं लोगों ने बाटा चौक में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. देखते ही देखते होनों ही समुदाय की ओर जमकर भड़काऊ नारेबाजी हुई.
Comments are closed.