Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शिमला में टायर के गोदाम में भीषण आग, 30 फीट ऊंची लपटें उठीं, एक करोड़ का नुकसान

706

शिमला में टायर के गोदाम में भीषण आग, 30 फीट ऊंची लपटें उठीं, एक करोड़ का नुकसान

अमर उजाला राजधानी शिमला में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शहर में एक टायर की दुकान व गोदाम में भीषण आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है। घटना वीरवार मध्य रात्रि उपनगर ढली में हुई। अग्निकांड के दौरान गोदाम के स्टोर में सो रहा नेपाली मूल का एक युवक घायल हुआ है। उसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। आग से करीब चार हजार नए-पुराने टायरों के अलावा कुछ उपकरण भी जल गए। एक करोड़ की संपत्ति के खाक होने का अनुमान है। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। ढली में शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे के किनारे मशोबरा निवासी बाबू राम की टायर की बड़ी दुकान है। दुकान में बने तीन छोटे गोदामों में आधी रात को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए शहर के सभी अग्निशमन केंद्रों से दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल कर्मियों को तीन घंटे से ज्यादा का समय आग पर काबू पाने में लगा और इतनी देर में दुकान में रखा लाखों रुपए का माल खाक हो चुका था। इस भीषण आग को बुझाने में मॉल रोड, छोटा शिमला और बालूगंज अग्निशमन केंद्रों से चार दमकल वाहन जुटे, तब जाकर कहीं तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 20 से 30 फीट ऊंची उठ रही आग की लपटों ने तब तक दुकान में रखा सारा सामान खाक कर दिया। दमकल वाहन आज सुबह भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्टेशन फायर ऑफिसर मॉल रोड मनशा राम ने बताया कि बीती रात 12 बजकर 5 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर दमकल वाहन रवाना कर दिए गए थे। तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड से नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading