गलगोटिया यूनिवर्सिटी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख –
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख –
ग्रेटर नोएडा : दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का सामान जल गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में तीन कमरों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
फूड कोर्ट में लगी थी आग
दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि आग गलगोटिया यूनिवर्सिटी में स्थित फूड कोर्ट में लगी है। इस आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का सामान जल गया है। इसके अलावा काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि, अभी तक इस मामले में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के किसी भी अधिकारी ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है।
आग बुझाने में 45 मिनट का समय लगा
थाना प्रभारी का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो पंजीकृत कर जांच की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी छानबीन की जाएगी। आग को बुझाने में करीब 45 मिनट का समय लगा। अभी भी पुलिस टीम मौके पर है।
दनकौर देहात तक लपटें दिखाई दी
आग इतनी भयंकर थी कि दनकौर देहात तक इसकी लपटें दिखाई दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काफी ग्रामीणों ने भी इसकी जानकारी देने के लिए डायल 112 पर कॉल किया था। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो और भी ज्यादा बड़ा हादसा हो सकता था। जहां पर आग लगी उस से कुछ दूरी पर हॉस्टल भी हैं।
Comments are closed.