सिकंदराबाद में स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में भयंकर आग, अब तक 6 लोगों की मौत
सिकंदराबाद में स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में भयंकर आग, अब तक 6 लोगों की मौत
🟠 तेलंगाना में सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में जबरदस्त आग लगने की ख़बर सामने आई है. यह आग देर शाम करीब साढ़े सात बजे लगी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आग में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है. बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी । दमकल अधिकारियों के मुताबिक आज रात करीब पौने आठ बजे दुकानदारों ने मॉल के एक फ्लोर पर धुआं निकलते हुए देखा. इसके तुरंत बाद लोगों ने मॉल खाली करना शुरू कर दिया. लेकिन कई लोग अपने ऑफिसों में फंसे रह गए. इस मल्टी-स्टोरी व्यावसायिक बिल्डिंग में 200 दुकानें और कई ऑफिस हैं. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था.
आग लगने पर बिल्डिंग की चौथी और पांचवी मंजिल पर कई लोग फंस गए और वे बालकनी से मोबाइल की टॉर्च जलाकर दमकल कर्मियों से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे थे. बचाव कार्य में बाधा न आए, इसके लिए घटनास्थल के पास पुलिसबल तैनात किया गया था. बाद में फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर पहनकर धुएं और आग में फंसे लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला. बिल्डिंग से निकाले गए लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह करीब 30 साल पुरानी है ▪️
Comments are closed.