धूमधाम से मनाया गया प्रकाशोत्सव
Chief Editor Yogesh jangar
24 अक्तूबर 2025 को ले. अतुल कटारिया मेमोरियल स्कूल में दीपों के पर्व *दीपावली* के उपलक्ष्य में एक भव्य विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन में अच्छाई, सत्य और सकारात्मकता की राह पर चलने की प्रेरणा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में समूह गीत प्रस्तुत करके किया। सभा में विद्यार्थियों ने दीपावली के महत्त्व पर प्रभावशाली भाषण दिया और एक सुंदर हिंदी कविता प्रस्तुत की , जिनमें त्योहार के आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश को जीवंत किया गया। रंग – बिरंगी पोशाक में विद्यार्थियों की रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, जिनमें विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति की विविध झलक पेश की।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मुक्ति सुहाग ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा कि दीपावली हमें सिखाती है कि जैसे दीपक अंधकार को दूर करता है, वैसे ही हमें अपने जीवन से नकारात्मकता और आलस्य को दूर करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से ‘ग्रीन दीपावली’ मनाने और प्रेम, शांति व स्वच्छता का संदेश फैलाने का आग्रह किया।
सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, उत्साह और प्रकाश का अद्भुत संगम देखने को मिला।
