महिला एसआई को फोन नहीं उठाना पड़ा महंगा, एसपी ने किया निलंबित,
महिला एसआई को फोन नहीं उठाना पड़ा महंगा, एसपी ने किया निलंबित, दुष्कर्म के मामले में लापरवाही पर एसपी ने जारी किए आदेश
जबलपुर। बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में लापरवाह महिला एसआई को पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी हुए है। विभागीय जांच भी करवाई जा रही है। महिला एसआई ने कार्य के दौरान कंट्रोल रूम से आ रहे फोन पर नहीं उठाया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
नाइट ड्यूटी में थी महिला एसआई
जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल की रात माढ़ोताल थाने में पदस्थ एसआई संध्या तिवारी की नाइट ड्यूटी थी। महिला अधिकारी न होने पर उन्हें शहर और देहात के किसी भी थाने में बालिका या महिला सम्बंधी अपराध के मामले में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचना था। इसी रात देहात के एक थाने में बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा, तो वहां महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। इस दौरान थाने से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और महिला अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा एसआई तिवारी को फोन लगाया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। यह जानकारी आला अधिकारियों को लगी, तो दूसरी महिला अधिकारी को उनके स्थान पर भेजा गया। जिस कारण एफआईआर दर्ज होने से लेकर अन्य कार्रवाईयों में समय लगा। इसकी खबर जैसे ही एसपी तुषारकांत विद्यार्थी को लगी, तो उन्होंने एसआई तिवारी को निलंबित किए जाने और जांच के आदेश दिए।
Comments are closed.