होटल ताज पैलेस में माँ फ़ाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह
प्रधान संपादक योगेश
नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में माँ फ़ाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह किया गया जिसका आयोजन माँ फ़ाउंडेशन की (संस्थापक रिचा वशिष्ठ )के द्वारा किया गया इस सम्मान समारोह में( केंद्रीय मंत्री श्री शान्तनु ठाकुर बंदरगाहों, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार, श्रीमती प्रतिमा भौमिक केद्रीय सामाजिक व अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार और श्रीमती अंजली क़राड धर्मपत्नी केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री भागवत कराड भारत सरकार ),इस कार्यक्रम में अनेक देशों के( राजदूत) भी उपस्थित रहे इस सम्मान समारोह में विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में भारत का गौरव बढ़ाया मा फ़ाउंडेशन जोकि एक सामाजिक संस्था के रूप में माताओं और बेटियों के लिए बढ़ चढ़कर काम कर रही है और सरकार की विभिन्न योजनाएं जो महिलाओं को भारत भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है उस पर कार्य कर रही हैं
Comments are closed.