आम आदमी पार्टी से डरकर बीजेपी और जेजेपी ने किया दोबारा गठबंधन -मुकेश डागर कोच
प्रधान संपादक योगेश
सोहना! आम आदमी पार्टी राज्य निकाई चुनाव हरियाणा 2022 की तैयारी पूरे जोर पर है
इसमें सभी राजनीतिक दल अपनी ताकतें आजमा रहे है। साथ में आम आदमी पार्टी ने भी अपने मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। सोहना नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए ललिता पुत्री जवाहर को टिकट दी। शुक्रवार को नामांकन पत्र भर कर SDM जितेंद्र कुमार गर्ग को सौंपा।
जिसमे अभी तक कोई भी त्रुटि नही है। अब चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतर चुकी है। जो की अपने चुनाव प्रचार में दलबल के साथ लग गई है। मतदान 19 जून को होना है।
ललिता ने कहा की इस बार आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के दिल्ली पंजाब मॉडल को हरियाणा में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।
महिलाओं से सवाल करने पर महिलाओं ने बताया कि आम आदमी पार्टी ही एक अच्छा विकल्प है। इस मौके पर हमारे गुरुग्राम आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच सोहना विधानसभा अध्यक्ष राम गौतम जी चौधरी जावेद अहमद जी भाई धर्मेंद्र खटाना जिला पार्षद राजीव पार्षद सोहना नगर परिषद लीगल सेल साउथ जोन के अध्यक्ष अशोक वर्मा जी एक वे साउथ जोन प्रवक्ता अलका शर्मा जी बार काउंसिल के अध्यक्ष सोमबीर तवर बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा गुड़गांव महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया वे सैकड़ों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के सम्मिलित हुए
Comments are closed.