पत्नी को फंसाने के लिए पिता ने अपने ही दो बच्चों को मार डाला; उन्नाव में दिल दहलाने वाली घटना से लोग हैरान
उन्नाव: पत्नी को फंसाने के लिए पति ने अपने ही दो बच्चों की हत्या कर दी. मामले का खुलासा हुआ तो लोग हैरान रह गए. पिता ने ढाई साल की बेटी, 6 महीने के बेटे को कोल्ड्र ड्रिंक में कीटनाशक जहर मिलाकर पिला दिया. इसके बाद वह थाने पहुंच गया और पत्नी पर दोनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो आरोपि पिता ही इस साजिश का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में हत्याकांड से मातम पसरा है. घटना, उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में रम्मा खेड़ा गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पारिवारिक विवाद के बाद पिता रोहित गौतम ने अपनी बेटी सोनाक्षी और बेटे ऋतिक की हत्या कर दी है. उसने पुलिस को बरगलाने के लिए एक सुसाइड नोट भी दिया. जिसमें पत्नी नेहा, साली निकिता और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया कि पत्नी और साली ने 12 जून को उसे चप्पलों से पीटा था. ससुरालवाले धमकियां देते थे.
गेहूं में रखने के लिए खरीदा कीटनाशक: पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की रोहित टूट गया और उसने बच्चों की हत्या की बात कबूल कर ली. रोहित ने दावा किया कि बच्चों को पिलाने के बाद उसने भी कीटनाशक मिला कोल्ड ड्रिंक पिया था, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. पुलिस पूछताछ में रोहित ने जुर्म कबूल किया है. उसने बताया कि कीटनाशक बच्चों की कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिला दिया था. पुलिस, उसे उस दुकान पर भी लेकर गई, जहां से उसने कीटनाशक खरीदा था. कृषि बीज भंडार के संचालक ने बताया कि रोहित ने दो दिन पहले गेहूं में रखने की बात कहकर यह कीटनाशक खरीदा था. फॉरेंसिक टीम ने मौके से दोनों बच्चों की अंडरवियर और खाली बोतल बरामद की है.
पत्नी को फंसाने के लिए रची साजिश: उन्नाव जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि 16 जून को रोहित ने यह तहरीर दी थी, कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. मामले की विवेचना के दौरान यह पता चला कि रोहित गौतम ने ही दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर पिलाया था, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने जहां से कोल्ड ड्रिंक और कीटनाशक खरीदा गया था, वहां बयान लेकर पुष्टि की. रोहित का पत्नी से विवाद है और उसने पत्नी को फंसाने के लिए हत्या की. पुलिस में केस दर्ज कराया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्चों की मौत से गांव में शोक: दोनों मासूम बच्चों की हत्या से पूरे गांव में शोक है. लोग यही कह रहे हैं, कि पति-पत्नी के विवाद में आखिर बच्चों का क्या दोष था? बच्चों के दादा अमृतलाल और परदादा दुलारा सहित परिवार के अन्य सदस्य रोते-बिलखते नजर आए. आरोपी, रोहित गांव में ही अंडे का ठेला लगाता था. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. वह नशा भी करता था, जिसकी वजह से आए दिन पत्नी से झगड़ा होता था. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. पुरवा कोतवाली इंचार्ज अमरनाथ ने बताया पिता रोहित ने ही अपने बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर पिलाया था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed.