FATF ने रूस को दिखाया बाहर का रास्ता
FATF ने रूस को दिखाया बाहर का रास्ता
🟠 यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर रूस को तगड़ा झटका लगा है और उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की सदस्यता से बाहर कर दिया गया है. FATF ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रूस को बाहर का रास्ता दिखाया है. FATF का कहना है कि रूस की यह सैन्य कार्रवाई उनके मूलभूत सिद्धांतों के विपरीत है. पेरिस में FATF अधिवेशन के बाद जारी बयान में कहा गया कि यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई अवैध और बिना किसी उकसावे वाली है. हम यूक्रेन के लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और रूस के इस क्रूर हमले की वजह से हुए भारी नुकसान की निंदा करना जारी रखेंगे. FATF ने कहा कि बीते एक साल में रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों को तेज कर दिया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. रूस के हमले के कारण अन्य देशों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी रूस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में रूस को चिंतन करने की जरूरत है▪️
Comments are closed.