फरुखनगर पालिका क्लर्क 9000 रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम की टीम की कार्रवाई
प्रॉपर्टी आईडी में कमी बात कर 17 000 की रिश्वत की डिमांड की गई
पहले 5000 लेने के बाद 9000 और भुगतान पर मामला किया फाइनल
क्लार्क के द्वारा 9000 रुपए अपनी गाड़ी में रखने के लिए कहा गया
रिश्वत की रकम और गाड़ी दोनों को एसीबी ने अपने कब्जे में ले लिया
फतह सिंह उजाला
पटौदी । फरुखनगर नगर पालिका में कार्यरत एक क्लर्क को प्रॉपर्टी आईडी की एवज में रिश्वत लेते हुए राज्य स्तर एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम के द्वारा रंगे हाथ काबू किया गया आरोपी क्लर्क के द्वारा अपने आप को पाक साफ रखने के लिए बकाया रिश्वत की रकम अपनी गाड़ी में रखने के लिए कहा गया जैसे ही यह रकम गाड़ी में रखी गई मौके पर जाल बिछाए बैठी राजस्थान एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नगदी और गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी क्लार्क को भी गिरफ्तार कर लिया
इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा 400 गज का प्लाट पावर हाउस कॉलोनी, फर्रुखनगर में लिया गया था। इस प्लॉट की प्रोपर्टी आई.डी. बनाने के लिये उसके द्वारा नगर पालिका फर्रुखनगर में ऑनलाईन आवेदन किया था। 2 सितंबर मंगलवार को वह अपने प्लॉट की आई.डी के सम्बन्ध में फरुखनगर पालिका क्लर्क बिजेन्द्र सिंह से मिला। आरोपी बिजेन्द्र सिंह क्लर्क द्वारा आवेदक की प्रोपर्टी आई.डी. के सम्बन्ध में चैक करने उपरान्त बताया कि इस आई.डी. में कुछ कमियाँ है। बिजेन्द्र क्लर्क द्वारा उसकी प्रोपर्टी आई.डी. सम्बन्धित कमियां को दूर करके उसकी प्रोपर्टी आई.डी. बनाने की एवज में उससे 17,000/- रू. नकद रिश्वत की मांग की गई। उसी दिन शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को मांगी गई रिश्वत राशी में से 5,000 रुपए. नकद दे दिये गये। अगले दिन 3 सितंबर बुधवार को शिकायतकर्ता दोबारा आरोपी बिजेन्द्र सिंह क्लर्क उपरोक्त से मिला तो बकाया राशी में से 9,000 रुपए. नकद रिश्वत राशी भुगतान के बारे सहमति बनी।
गुरुवार को आरोपी बिजेन्द्र सिंह, क्लर्क नगर पालिका, फर्रुखनगर, के द्वारा शिकायतकर्ता को 9,000/- रुपये (नौ हजार रूपये) नकद रिश्वत राशि अपनी गाड़ी नम्बर एच.आर. 26ई.पी.-5079 में रख कर आने के लिए कहा गया । शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी के कहे अनुसार उसकी गाड़ी में 9,000 रुपए रिश्वत राशी रखने के बाद रिश्वत राशी को मौके पर ही उपलब्ध दो स्वतन्त्र गवाहो के सामने मौका से आरोपी की गाड़ी से बरामद किया गया तथा गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी क्लर्क विजेंद्र सिंह को उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्यो के आधार पर कार्यालय नगर पालिका फरुखनगर से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में आरोपी बिजेन्द्र सिंह क्लर्क उपरोक्त के विरूद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 308 (2) बी.एन.एस. थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया है।