फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू
आरोप के मुताबिक मुंह पर पेशाब करने मारपीट किया जाने का मामला
यह घटना आरक्षित क्षेत्र पटौदी में थाना फरुखनगर क्षेत्र के गांव जाटोला की
22 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने का मामला
आरोपियों में पांच जाटोला निवासी, एक फरुखनगर और दो रेवाड़ी के शामिल
आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई एक बाईक भी बरामद
फतह सिंह उजाला
पटौदी / फरुखनगर। आरक्षित विधानसभा क्षेत्र पटौदी के थाना फरुखनगर इलाके के गांव जाटोला निवासी एक लड़के ने पुलिस थाना फरुखनगर पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि यह कार्तिक निवासी गांव जाटोला, जिला गुरुग्राम गुरुवार को समय सांय करीब 07.30 बजे घर के बाहर वाले प्लाट मैं बैठा था, तभी गांव के साहिल, अंकित, आशु व अन्य 04-05 लड़के बाईक पर सवार होकर आए और इसके साथ मारपीट करने लगे, साहिल ने इसकी कमर में डंडा मारा और इसे जातिसूचक गालियां दी । यह उनसे बचकर अपने घर भाग कर आ गया तो उन लोगों ने इसके घर में घुसकर इसके साथ मारपीट की और इसे व इसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत की जांच करने के उपरांत अगले दिन शुक्रवार को थाना फरुखनगर, में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त में 01 नाबालिग सहित कुल 09 आरोपियों शनिवार को फरुखनगर, से काबू करके अभियोग मे नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अंकित (उम्र-20 वर्ष), हिमांशु (उम्र-21 वर्ष), आंसू (उम्र-19 वर्ष), पवन (उम्र 23 वर्ष), अभय (उम्र-20 वर्ष) सभी निवासी गांव जाटोला, ( पटौदी) योगेश (उम्र-22 वर्ष) निवासी फरुखनगर, रचित (उम्र-21 वर्ष) गांव कंवाली, जिला रेवाड़ी व अंशु (उम्र-20 वर्ष) निवासी खोल, जिला रेवाड़ी के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसकी उपरोक्त अभियोग में पीड़ित/शिकायतकर्ता कार्तिक के साथ मंगलवार को दिवाली के दिन पटाखे चलाने को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 बाईक भी बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया तथा उपरोक्त 08 आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है।
