फर्रूखनगर के नायब तहसीलदार रणसिंह सवानिवृत
फर्रूखनगर के नायब तहसीलदार रणसिंह सवानिवृत
एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार व तहसीलदार सज्जन सिंह रहे मौजूद
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फर्रूखनगर तहसील के नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा की शुक्रवार को सेवानिवृत समारोह का आयोजन उपमंडल पटौदी परिसर में एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार व तहसीलदार राव सज्जन सिंह की अगुवाई में किया गया । इस मौके पर रणसिंह गौदारा का फूल, नोटो की मालाओ, पगडी, उपहार देकर सम्मान किया गया, और सम्मान पूर्वक विदाई दी।
इस मौके पर एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार व तहसीलदार सज्जन सिंह ने कहा रणसिंह गौदारा ने अपने जीवन के 36 साल पटवारी, गिरदावर और नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए ईमानदारी से कार्य किया और सभी के सहयोग से कोरोना काल में अभूतपूर्व सहयोग दिया। उनका, स्टाफ सदस्यों और आमजन के साथ मिलनसार स्वभाव सदैव याद किया जाएगा । नौजवान कर्मचारियों को गौदारा जैसे अधिकारी से प्ररेणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर अधिवक्ता रामनिवास यादव, कानूनगो बीरसिहं, अनिल कुमार कानूनगो, कर्मजीत पटवारी, देविन्द्र यादव , पटवारी, उप मंडल प्रधान मंदीप हुड्डा, समरदीप , संजय , अशोक बंसल, मंदीप गौदारा, प्रहलाद यादव, भरत सिहं, संजय पटवारी, विनोद, अनिल, हेमचंद, राकेश, योगेश आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.