Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढऩे से किसान होंगे मालामाल: गगन गोयल

26

रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढऩे से किसान होंगे मालामाल: गगन गोयल
-किसानों की आमदनी दोगुनी करने को सरकार का प्रयास
-केंद्र सरकार द्वारा 6 रबी का फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाना ऐतिहासिक
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। रबी की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने के कदम की सराहना करते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल ने कहा कि सरकार का हर संभव यही प्रयास है कि किसानों की आय को बढ़ाया जाए। किसानों की आय को दुगुना करने के लिए सरकार प्रयासरत है।  
गगन गोयल ने कहा कि एमएसपी बढ़ाए जाने के बाद किसानों को सरसों की लागत से 100 फीसदी फायदा मिलेगा। मसूर पर लागत का 79 फीसदी, चना पर 74 फीसदी और सूरजमुखी पर 50 फीसदी फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे देश के किसानों को करोड़ों रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाते हुए केंद्र ने गेहूं, जौं, चना, मसूर, सरसों, सूरजमुखी का एमएसपी बढ़ाने का ऐलान किया है। सबसे ज्यादा मसूर और सरसों के एमएसपी में 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद चने के एमएसपी में 130 रुपये की बढ़ोतरी, सूरजमुखी का एमएसपी 114 रुपये बढ़ा है, वहीं गेहूं और बार्ले का एमएसपी  40 व 35 रुपये बढ़ा है। गगन गोयल ने आंकड़े जारी कर बताया कि समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के बाद गेहूं का एमएसपी 1975 रुपये से बढ़कर 2015 रुपये हो गया है। इसी तरह जौं का 1600 रुपये से बढ़कर 1635 रुपये, चना का 5100 रुपये से 5230 रुपये, सरसों का 4650 रुपये से 5050 रुपये, सूरजमुखी का 5327 रुपये से 5441 रुपये और मसूर के दाम 5100 रुपये हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार किसानों के पक्ष में फैसले ले रही है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में भरसक प्रयास हो रहे हैं। इससे पहले केन्द्र सरकार देश के करोड़ों किसानों के खातों में सीधे सहायता राशि भेजकर उन्हें आर्थिक लाभ दे ही रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का लक्ष्य वर्ष-2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करना है और केन्द्र सरकार इसी लक्ष्य पर काम कर रही है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading