लघु सचिवालय में जुटे हरियाणा व पंजाब के किसान, करोड़ों की धोखाधड़ी के विरोध में प्रदर्शन
टोहाना / लघु सचिवालय में जुटे हरियाणा व पंजाब के किसान, करोड़ों की धोखाधड़ी के विरोध में प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्राहां) के बैनर तले पंजाब और हरियाणा के सैकड़ों किसान मंगलवार को टोहाना के लघु सचिवालय में धरना देने पहुंचे। यूनियन द्वारा टोहाना की एक फर्म द्वारा किसानों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों द्वारा रेल रोकने व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का घेराव करने का भी एलान किया गया। इसलिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। जिले के तीन डीएसपी के साथ सात एसएचओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
Comments are closed.